बड़हरिया बीईओ ने प्रधानाध्यापकों को दिया प्रपत्रों को यथाशीघ्र जमा करने का निर्देश

बड़हरिया बीईओ ने प्रधानाध्यापकों को दिया प्रपत्रों को यथाशीघ्र जमा करने का निर्देश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

* प्रखंड के बीआरसी में प्रधानाध्यापकों की हुई बैठक

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर झा की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी सीआरसीसी और प्रधानाध्यापकों की बैठक सोमवार को हुई । बैठक में बीईओ शिव शंकर झा ने सभी प्रधानाध्यापकों का आह्वान करते हुए कहा कि समग्र शिक्षा की जितनी भी राशि है, उसको खर्च कर उपयोगिता प्रमाण पत्र दो दिन के अंदर में जमा कर दें। अन्यथा समग्र शिक्षा की जितनी भी राशि है,उसको 30 जून 21 तक ब्याज सहित वापस करना है। भारत सरकार की ओर से एक जुलाई 2007 में खुला खाता हमेशा के लिये बन्द कर दिया जाएगा और नया खाता खुलेगा और उसी खाता का संचालन होगा । बीईओ ने कहा कि समग्र शिक्षा के तहत केंद्र सरकार 60% राशि देती है और बिहार सरकार 40% और सभी राशि का उपयोग सरकारी विद्यालयों में किया जाता है । अब केवल केंद्र सरकार की जो राशि आएगी उसका खाता अपना अलग होगा और पुराना खाता जो बिहार सरकार का सम्मिलित था, वह हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। बीइओ श्री झा ने कहा कि ऐसा विभाग से निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होंने यू डायस प्रपत्र 25 जून तक हर हाल में बीआरसी डाटा ऑपरेटर के पास ऑनलाइन सभी प्रधानाध्यपक करा लेने का निर्देश दिया। बीईओ श्री झा ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण तीसरी बात यह है कि अपने-अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को सम्मिलित करते हुए एक शिक्षक को नामित करें और उसका नाम बीआरसी को अवश्य मुहैया करा दें। सुरक्षित शनिवार के लिए प्रत्येक विद्यालय से एक फोकल शिक्षक का नाम रजिस्टर्ड करा दें। बैठक में बच्चों के बीच चावल वितरण और विद्यालय भूमि के अतिक्रमण संबंधित रिपोर्ट पर चर्चा हुई। बैठक में बीइओ शिवशंकर झा, बीआरपी शंभू नाथ यादव, समन्वयक प्रभात कुमार सिंह, श्यामदेव यादव, दिलनवाज अहमद, जितेंद्र कुमार, गोविंद रजक, विजयलाल प्रसाद, गुफरान हसन हादी,उपेंद्र सिंह, अमरेंद्र प्रसाद, पंकज शर्मा,रफी अहमद, डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार, प्रधानाध्यापक रामदेव यादव, हारुन रशीद, सत्येंद्र पांडेय,शीला राय,कमलेश राम , रंगीलाल बैठा सहित सैकड़ों प्रधानाध्यापक शामिल थे।

यह भी पढ़े

काशी निकला काशिफ, विपुल निकला रमजान…कैसे हुआ धर्मांतरण रैकेट का खुलासा?

मशरक थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

हल्की वर्षा होने से अमनौर के बसंतपुर बाजार में घुटने भर पानी व कीचड़ से जा रहा है पट  

घटिया कार्य का आरोप लगा ग्रामीणों ने आपदा विभाग के जेई को पीटा

1 हजार लोगों के धर्मांतरण की साजिश का बड़ा खुलासा, ISI की फंडिंग के मिले सबूत

Leave a Reply

error: Content is protected !!