शिक्षक नेता ने बिहार के चार लाख शिक्षको से वृक्षारोपण करने की अपील की.
अपने शादी के 17वें साल गिरह पर सूर्य मंदिर में फलदार वृक्ष लगाया.
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी,छपरा,सारण.
शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश सचिव राकेश कुमार सिंह ने अपने पत्नी के साॅथ शादी के सतरहवे वर्षगाॅठ पर सारण के प्रसिद्ध सूर्यमंदिर परिसर मे दो फलदार वृक्ष लगाये।दोनो पती-पत्नी ने इन वृक्षो की सेवा अपने औलाद जैसा करने का संकल्प लिया और जबतक वे बडे नही हो जाते उसे अभिसिंचित करने व सुरक्षा करने की बात कही।
राकेश सिंह ने बिहार के अपने तमाम चार लाख शिक्षकों ,उनके परिवार के सदस्यो व उनके अन्य सगे संबन्धियो से पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन हेतु कार्य करने की अपील करते हुए सभी सरकारी विद्यालयो,सार्वजानिक केन्द्रो व सडक के किनारे अपने मैरेज डे जन्म दिवस आदि पावन अवसर पर फलदार या छायेदार वृक्षारोपण की का आग्रह किया। इस अवसर पर लगभग आधा दर्जन संत महात्मा भी उपस्थित थे।
सूर्यमंदिर के पूजेरी विष्णुजी उर्फ फलाहारी बाबा, प्रफुल दास जी महाराज,मधुसूधन दास जी महाराज, बाबू दास जी महाराज,दीपक गिरी जी महाराज शिक्षक संघ बिहार के सारणजिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार तिवारी,प्रदीप कुमार,उनके फुआ दीपकालो देवी भैया प्रमोद सिह आदि उपस्थित थे सबो ने वृक्षारोपण के पावन कार्य की प्रशंसा की।
ये भी पढ़े……
- देशभर के 75 एतिहासिक स्थलों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन.
- सड़क दुर्घटना में एक 25 वर्षीय युवक की हुई मौत,कार्तिक मास में होने वाली थी शादी
- बिहार पुलिस ने जारी किए आंकड़े, लूट में मधेपुरा, बलात्कार में पूर्णिया तो हत्या में पटना राज्य में टॉप पर
- अपाची बाइक चलाने वालों की पूरी जानकारी इकट्ठा कर रही है पुलिस, बताया गया यह अनोखा कारण