Raghunathpur: सरयू तटबंध की मरम्मती के लिये अंचलाधिकारी को दिया आवेदन
बाढ़ के खतरे व क्षतिग्रस्त हो चुके बांध को लेकर जिला परिषद प्रत्याशी ने दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत बडुवा पंचायत से होकर गुजरने वाली सरयू नदी के तटबंध के क्षतिग्रस्त हो जाने से होने वाले खतरे को देखते हुए जिला परिषद प्रत्याशी उमेश पासवान ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर समय रहते बांध के मरम्मति की मांग की है। आवेदन में उमेश पासवान ने बताया है कि बडुवा पंचायत से होकर गुजरने वाली सरजू नदी का तटबंध चार स्थानों पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसमें बैश्य के बारी गांव में 3 स्थान तथा बडुवा गांव में एक स्थान पर तटबंध बहुत ही जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है।
जो कि नदी के धारा के थोड़े से दबाव में भी टूटकर भयंकर तबाही मचा सकता है। उन्होंने कहा कि तटबंध टूटने से सिर्फ बडुवा ही नहीं बल्कि रघुनाथपुर प्रखंड सहित जिले के अनेकों गांव में जान-माल और फसलों की क्षति हो सकती है। जिसके बाद अंचलाधिकारी से उन्होंने आग्रह किया है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए समय रहते यथाशीघ्र तटबंध के मरम्मती का कार्य किया जाए, ताकि संभावित खतरे को टाला जा सके।
यह भी पढ़े
CoWIN पोर्टल की सफलता की कहानी 20 देशों से साझा करेगा भारत.
कितना खतरनाक हो सकता है कोरोना का डेल्टा प्लस वेरियंट?
CBSE और CISE की परीक्षा रद्द किये जाने के फैसले पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार.
शिक्षक नेता ने बिहार के चार लाख शिक्षको से वृक्षारोपण करने की अपील की.