दुकानदार व ग्राहकों के मुंह मे मास्क नही तो होगी करवाई
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
कोरोना महामारी पूर्ण रूप से खत्म हुआ नही ,लोग भयमुक्त होकर बिना मास्क के घूम रहे है,अमनौर बाजार में ग्राहक से लेकर ब्यवसाइयो तक मास्क लगाना भूल गए है।मंगलवार को अधिकारियों ने अमनौर चौक से मास्क जांच शुरू किया,बिना मास्क के सबको घूमते देख अधिकारी दंग रह गए,कई दुकानदार अधिकारियों के करवाई करते देख आनन फानन में मास्क खरीदकर लगाते देखे गए।मास्क जांच अभियान में बीडीओ बिभु विबेक,सीओ सुशील कुमार,थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार मौजूद थे।दर्जनों वहन चालक, बाजार में बिना मास्क के घूम रहे लोगो का चलान काटी गई।बीडीओ बिभु विबेक ध्वनी यंत्र के माध्यम से बाजार के ब्यवसाइयो व घूम रहे लोगो को आगाह करते हुए कहा कि कोई दुकानदार व ग्राहक बिना मास्क के पाए गए तो दुकानदार के बिरुद्ध सख्त करवाई की बात कही।
यह भी पढ़े
CoWIN पोर्टल की सफलता की कहानी 20 देशों से साझा करेगा भारत.
कितना खतरनाक हो सकता है कोरोना का डेल्टा प्लस वेरियंट?
CBSE और CISE की परीक्षा रद्द किये जाने के फैसले पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार.
शिक्षक नेता ने बिहार के चार लाख शिक्षको से वृक्षारोपण करने की अपील की.