मेगा टीकाकरण अभियान: जिले में दूसरे दिन भी लोगों ने दिखाई टीकाकरण में रुचि

मेगा टीकाकरण अभियान: जिले में दूसरे दिन भी लोगों ने दिखाई टीकाकरण में रुचि

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

– जिला में अबतक 5 लाख 60 हजार 234 लोगों ने लगाया है कोविड-19 टीका: डीआईओ
– समय पर दूसरा डोज भी लेना जरूरी: सीएस

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):

जिले में कोविड-19 टीकाकरण के मेगा अभियान में पहले दिन 50 हजार से अधिक टीकाकरण के बाद दूसरे दिन भी लोगों द्वारा टीकाकरण के प्रति रुचि दिखाई गई। मेगा टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन भी जिले के सभी टीकाकरण स्थलों पर भीड़ दिखाई दी। लोगों को लग रहा कोविड-19 टीका बिल्कुल सुरक्षित है और यह लोगों की प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक होता है। इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगाना जरूरी है। जिले में मेगा टीकाकरण अभियान के लिए 387 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 30 शहरी एवं 357 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। शहर के टाउन हॉल में 9-टू-9 आदर्श टीकाकरण केंद्र भी बनाया गया है जहां लगातार टीकाकरण कार्य सुचारू रूप से चलाया जाएगा।

जिला में अबतक 5 लाख 60 हजार 234 लोगों ने लगाया है कोविड-19 टीका: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआईओ) डॉ. सुरेंद्र दास ने बताया मेगा टीकाकरण अभियान के पहले दिन जिले में 50 हजार 118 लोगों द्वारा टीका लगाया गया। इसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के 8354 लोगों द्वारा टीका की पहली डोज जबकि 491 लोगों द्वारा दूसरी डोज लगायी  गयी। वहीं मेगा टीकाकरण अभियान के पहले दिन 18 वर्ष से 44 वर्ष के 41 हजार 273 लोगों द्वारा टीका लगाया गया जिसमें 41 हजार 88 लोगों द्वारा पहली  डोज जबकि 185 लोगों द्वारा दूसरी डोज लगायी गयी। जिले में अबतक कुल 5 लाख 60 हजार 234 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है जिसमें 4 लाख 85 हजार 144 लोगों को पहला डोज एवं 75 हजार 90 लोगों द्वारा दोनों डोज लगायी जा चुकी है।

समय पर दूसरा डोज भी लेना जरूरी: सीएस
सिविल सर्जन डॉ एस के वर्मा ने कहा जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के सामूहिक प्रयास से लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता हुई है और लोग टीकाकरण के आगे आ रहे हैं। यह बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि लोग टीका लगाकर ही कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा लोगों को कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए टीका का दोनों डोज लेना जरूरी है। कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन जबकि कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिनों के अंतराल पर लगायी जाती है। लोगों को कोविड-19 की दूसरी डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना भी दी जाती है। लोग टीका की दोनों डोज लगाकर ही ज्यादा सुरक्षित रह सकते हैं। इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 टीका की दोनों डोज लगानी चाहिए।

यह भी पढ़े

CoWIN पोर्टल की सफलता की कहानी 20 देशों से साझा करेगा भारत.

कितना खतरनाक हो सकता है कोरोना का डेल्‍टा प्‍लस वेरियंट?

CBSE और CISE की परीक्षा रद्द किये जाने के फैसले पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार.

शिक्षक नेता ने बिहार के चार लाख शिक्षको से वृक्षारोपण करने की अपील की.

Leave a Reply

error: Content is protected !!