पानापुर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, घर में पसरा मातम
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार ):
सारण जिले के पानापुर तरैया नहर मार्ग पर फकुली गांव के समीप मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी .मृत युवक तुर्की गांव निवासी रघुनाथ राय का 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है . मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोनू अपने ही गांव के निकेश कुमार के साथ मंगलवार की रात करीब नौ बजे बाइक से पचौड़र नेवता करने जा रहा था . इसी दौरान फकुली पुल के समीप अज्ञात चारपहिया वाहन से उसके बाइक की टक्कर हो गयी .टक्कर इतनी न जोरदार थी कि आसपास के लोगो को लगा कि नहर पर किसी ने गोली चलायी है .आवाज सुनकर आसपास के दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े जहां सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी जबकि निकेश गंभीररूप से घायल था . ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं घायल निकेश को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया वही मृतक सोनू के शव को कब्जे में कर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भिजवाया .परिजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन ।सड़क दुर्घटना में सोनू के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया .दो भाइयों में सबसे बड़े सोनू की शादी तीन वर्ष पहले ही हुई थी .स्थानीय थाना परिसर में अपने पति के शव को देख पत्नी पुतुल देवी जब दहाड़ मारकर रोने लगी तो वहां पर उपस्थित हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी .वही घटना से अनजान मृतक का एक वर्षीय पुत्र रिषव अपलक कभी मृत पिता के शव को तो कभी बिलखती मां को निहार रहा था तो लोगो का कलेजा फटा जा रहा था .
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : अनियंत्रित ट्रैक्टर के कुचलने से दस वर्षीय बच्चे की मौत
गुठनी में सड़क के किनारे मिला युवक का शव
ट्रक ने बाईक में मारी टक्कर महिला की मौत बाईक चालक घायल.