अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ जारी रहेगा अभियान.: एस डी एम
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
अवैध रूप से बालू ढुलाई करने वाले ट्रकों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा ।
यह बात महराजगंज एस डी एम राम बाबू कुमार ने बुधवार को भगवानपुर प्रखंड कार्यालय
स्थित बी डी ओ कक्ष में कही । उन्होंने कहा कि बिना चलान के ट्रकों द्वारा बालू की ढुलाई की
जा रही है । जिससे सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है । ओवर लोडिंग से सड़कों को
टूटने की संभावना बन जाती है । उन्होंने सभी कामों का नियम कानून होने की बात कही । ओवर
लोडिंग के मामले में काफी सख्ती दिखाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार काफी लागत से सड़क
निर्माण करा रही है और अवैध ढ़ंग से बालू की ओवर लोडिंग कर ट्रक वाले सड़क को धड़ल्ले
से तोड़ रहे है । जो एक कानून अपराध है । उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग वाले ट्रक पकड़े जाने
पर प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना भी वसूला जाएगा । एस डी एम ने बी डी ओ अभय कुमार तथा
सी ओ युगेश दास को कोरोना के तीसरे चरण पर नजर रखते हुए क्षेत्र के सतर्कता का पालन
कराने का निर्देश दिया । उन्होंने आर टी पी एस काउंटर की भी निरीक्षण किया । इस दौरान
उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन , आवास योजना तथा बाढ़ की स्थित की भी समीक्षा की ।
यह भी पढ़े
महेन्द्रनाथ मंदिर में चढ़ाये गये बेलपदत्र, फूल से बनेगा कंपोस्ट खाद … डॉ अनुराधा रंजन
आंखों की रोशनी बढ़ाता है सौंफ, रोजाना ऐसे करें सेवन, तो नहीं पड़ेगी चश्मा लगाने की जरूरत!