स्वस्थ बिहार, हमारा अधिकार आंदोलन तेज होगा-माले
कोरोना काल में मरे लोगों की याद में गांव-पंचायतों में 27जून को श्रधांजलि सभा होगी-धीरेन्द्र
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों-अतिरिक्त केंद्रों,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और रेफरल व सदर अस्पतालों को सुधारने तक आंदोलन जारी रहेगा।15मार्च से 15 जून तक कोरोना लक्षणों से जितने लोगों की मौत हुई है,उनके परिजनों को 4-4लाख का मुआबजा देना होगा।महज़ 5-5kg सूखाअनाज़ देना गरीबों के भोजन के अधिकार का अपमान है।
बेकारी-महामारी-मंहगाई के दौर में प्रति परिवार 5हज़ार नकदी का भी भुगतान सरकार के द्वारा किया जाय।यह बात भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य सह सिवान के प्रभारी धीरेन्द्र झा ने आज संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही ने देश में महामारी को खतरनाक स्थिति में पहुंचा दिया,फलतः देश को ऐसी तबाही का सामना पिछले सौ सालों में नही करना पड़ा था।4लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं और लाखों मौतों के आंकड़े को सरकार छिपा रही है।भाकपा माले द्वारा किये जा रहे सर्वेक्षण के मुताबिक एक आंदर प्रखंड के 10 पंचायतों में 216 मौतें हुई हैं जबकि सरकारी आंकड़े में महज़ वहां 2 मौतों का ही रिकॉर्ड है।माले नेता ने कहा कि देश को ऐसा दुर्दिन नही देखना पड़ता,अगर सरकार वैज्ञानिकों-डॉक्टर्स की राय के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर की तैयारी की होती।भाजपा और मोदी सरकार ने हठधर्मिता में फरबरी में कोरोना पर विजय का जश्न मनाया था।उन्होंने कहा कि अभी भी खतरा नही टला है,और इसके रोकथाम के एकमात्र उपाय हैं सबों का टीकाकरण।टीकाकरण अभियान तेज़ हो और नीचे से ऊपर तक के सभी अस्पताल दुरुस्त हों।स्वस्थ बिहार-हमारा अधिकार आंदोलन का उद्देश्य यही है और इसे व्यापक नागरिक समाज का आंदोलन बनाना होगा।आगे उन्होंने कोरोना काल में मरे लोगों की याद में आयोजित श्रधांजलि सभा में भाग लेने की अपील की और सबों को 4-4लाख मुआबजे देने की मुहिम तेज़ करने का आह्वान किया।इस मौके पर बोलते हुए पार्टी विधायक और माले विधायक दल के उपनेता सत्यदेव राम ने कहा कि पूरे ज़िला में स्वास्थ्य आंदोलन शुरू होगा।एक-एक स्वास्थ्य उपकेंद्रों को सरकार को दुरुस्त करना होगा।दरौली रेफरल अस्पताल जल्द चालू हों और मैरवां मेडिकल कालेज निर्माण की गति तेज करने को लेकर सरकार पर दवाब बनाया जाएगा।गरीबों के राशन में लूट मची है और सड़ा हुआ अनाज़ बांटा जा रहा है।इस मंहगी,बेकारी और मंहगाई के दौर में 5kg सूखा अनाज़ से काम नही चलेगा बल्कि सभी परिवारों को 5-5 हज़ार की नकदी का भुगतान करना होगा।माले के युवा विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि पेपर पर स्वास्थ्य उपकेंद्र चल रहे हैं,वहीं नौतन और जीरादेई का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्जर है।हमलोग विधायक निधि से पैसे और मेडिकल उपकरण दे रहे हैं लेकिन सरकार लेने से भाग रही है।विधायकों के फण्ड का 2-2 करोड़ सरकार ले ली लेकिन उसका हिसाब नही दे रही है।इस अभियान में गांव से लेकर शहर को जगाना होगा,तभी सोयी सरकार जागेगी।संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव हँसनाथ राम ने कहा कि सिवान लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अभियान तेज़ होगा और जन सम्मेलन आहूत किया जाएगा।
यह भी पढ़े
विधवा बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को मार डाला.
कथावाचक पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय, भागवत कथा के दौरान समझाते हैं कानून की धाराएं.
विदेशी लड़कियों के नाम पर Facebook ID बनाकर करते थे ठगी.
रेस्तरां में एक व्यक्ति ने 2800 का खाना खाया और वेटर को दी 12 लाख की टिप