तालाब में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की हुई मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
श्रीनारद मीडिया, सीवान, (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीनभीड़िया खुर्द गांव में शनिवार की सुबह उस वक्त कोहराम मच गया, जब एक किशोर की डूबने की खबर परिजनों को मिली। विदित हो कि तीनभीड़िया गांव के पोखरे से पुलिस ने एक किशोर का शव बरामद किया गया। बताया जाता है कि तीनभीड़िया खुर्द निवासी जितेंद्र यादव के 14 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार शुक्रवार को गांव स्थित पोखरा में नहाने के क्रम में डूब गया था। शनिवार की सुबह शौच करने गये परिजनों और ग्रामीणों ने पोखरा में शव को देखा तो इसकी सूचना बड़हरिया थाना को दी। सूचना पाकर बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर,एसआई मो सैयद हसन, एसआई शैलेश सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीवान भेज दिया। मालूम हो कि मृतक सुजीत कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ शुक्रवार की सुबह 11 बजे से ही लापता था। ग्रामीणों की माने तो सुजीत अपने तीन दोस्तों के साथ तीनभीड़िया गांव के पास घर से पूरब करीब 500 मीटर दूरी पर स्थित पोखरे में नहाने गया था और गहरे पानी में चलता चला गया। और डूबने से उसकी मौत हो गयी। साथ गये उसके तीन दोस्त अपने-अपने घर वापस आ गये। शायद डर से दोस्तों ने उसके डूबने से उसकी मौत हो गयी है, यह खबर मृतक के परिजनों को नहीं दी। उसके बाद परिजन खोजबीन कर रहे थे। लेकिन शनिवार की सुबह जब घर नहीं लौट सका तो परिजन की चिंता सताने लगी। शनिवार की सुबह करीब छह बजे शौच करने गए ग्रामीणों ने तो देखा कि पोखरे में सुजीत कुमार का शव तैर रहा है। शव देखते ही ग्रामीणों का होश उड़ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजन को दी। परिजन के अनुसार तीनों दोस्तों ने बुला करके मारने की नियत से बुलाकर ले गया थे, इस संबंध में मृतक के पिता जितेंद्र यादव साथ गए तीन दोस्तों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। सुजीत कुमार जीएम हाई स्कूल बड़हरिया में नौवीं कक्षा पढ़ता था। मृतक दो भाई था। मृतक के घर पर कुड़वां पंचायत के सरपंच झगरु यादव, मुखिया डॉ वीरेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता बबलू सिंह, पड़ोसी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि मृतक की मौत डूबने से ही हुई है।लेकिन मौत के कारणों का पता शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा। इसकी जांच की जा रही है।यदि जांच के दौरान में कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
नशा साथ में अंधकार, विनाश और तबाही लाता है,कैसे?
त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में प्रेमिका को मौत के घाट उतारने वाले दोनों प्रेमी गिरफ्तार.
दो युवतियों में समलैंगिक संबंध का मामला पहुंचा थाना.