नदी की बार बार कटाव स्थल बदलने से आपदा विभाग के पदाधिकारी हलकान
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के पानापुर प्रखंड में गंडक नदी के जलस्तर में कमी के बाद प्रखंड के सोनवर्षा ,सलेमपुर एवं बसहिया गांव के सामने हो रहे तेज कटाव को रोकने के प्रशासनिक प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है। नदी द्वारा बार बार दिशा बदलने के कारण आपदा विभाग के पदाधिकारी भी हलकान है वही ग्रामीण सारण तटबंध की सुरक्षा को लेकर सशंकित है।
मालूम हो कि सोनवर्षा पंच मंदिर के सामने हो रहे कटाव को रोकने के लिए जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी पिछले एक हफ्ते से काफी मशक्कत कर रहे है।वही नदी की मुख्य धारा की दिशा बदलने के लिए शुक्रवार से नदी के बीचोबीच चिराई की पहल भी शुरू की गयी थी जो बदस्तूर जारी है।
इस बीच नदी द्वारा दिशा बदलने से अब बसहिया ढाला एवं सलेमपुर गांव में रामनारायण यादव के घर के सामने तेज कटाव शुरू हो गया है जिससे आपदा विभाग के पदाधिकारी भी हलकान है।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि सोनवर्षा पंचमन्दिर के सामने हो रहे कटावरोधी कार्य एवं नदी की चिराई से यहां कटाव रुक गया है।उन्होंने बताया कि नदी की दिशा बदलने से बसहिया ढाला के समीप कटाव शुरू हो गया है जिसे रोकने के लिए कटावरोधी कार्य शुरू कराया जा रहा है।उन्होंने बताया कि एक दो दिनों में इसपर काबू पा लिया जाएगा।
प्रशासनिक स्तर पर सारण तटबंध की सुरक्षा का चाहे लाख दावा किया जा रहा हो लेकिन नदी की बार बार दिशा बदलने से तटबंध के किनारे बसे लोगो मे भय व्याप्त है। विगत सप्ताह से जारी तेज कटाव के कारण तटीय इलाकों में बसे लगभग एक दर्जन लोगों के दालान एवं बथान नदी में समा गये है वही सैकड़ो एकड़ जमीन नदी में विलीन हो गये हैं।
यह भी पढ़े
तितिरा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को किया गया सम्मानित
दुष्कर्म के बाद नाबालिग को रेलवे ट्रैक पर दिया बांध, निकाह करने का झांसा देकर कई बार दिया दुराचार
RBI का बड़ा फैसला! सांसद-विधायक नहीं बन सकेंगे सहकारी बैंकों के निदेशक
बहू को देखकर बेहोश हो गई सास, होश आते ही निकाला बाहर