12-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए जुलाई के अंत तक शुरू हो सकता है कोविड वैक्सीनेशन : डॉ एनके अरोड़ा.

12-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए जुलाई के अंत तक शुरू हो सकता है कोविड वैक्सीनेशन : डॉ एनके अरोड़ा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच सरकार ने रविवार को कहा है कि 12 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन जुलाई के अंत या अगस्त में शुरू हो सकता है. मालूम हो कि वर्तमान में 18 साल या उससे अधिक आयु के लोग ही वैक्सीनेशन के पात्र हैं.

कोविड वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने रविवार को कहा है कि ”आईसीएमआर एक स्टडी लेकर आया है, जिसमें कहा गया है कि तीसरी लहर देर से आने की संभावना है. हमारे पास देश में हर किसी के वैक्सीनेशन के लिए छह से आठ माह की विंडो अवधि है. आनेवाले दिनों में हमारा लक्ष्य हर दिन एक करोड़ खुराक देने का है.”

साथ ही डॉ एनके अरोड़ा ने कहा कि ”जायडस कैडिला वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है. जुलाई के अंत तक या अगस्त में हम 12 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को यह वैक्सीन देना शुरू कर सकते हैं. हालांकि, फाइजर वैक्सीन के भी जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है. मंजूरी मिलने पर बच्चों के लिए एक और विकल्प फाइजर की वैक्सीन हो सकता है.

संभावना है कि जायडस कैडिला जल्द ही अपने वैक्सीन जायकोव-डी के आपातकालीन उपयोग के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के पास आवेदन कर सकती है. मालूम हो कि कंपनी ने दावा किया है कि यह वैक्सीन वयस्कों के साथ-साथ बच्चों को भी दिया जा सकता है.

मालूम हो कि इससे पहले दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी कहा था कि भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के दो से 18 आयु वर्ग के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के आंकड़े सितंबर तक आने की उम्मीद है. साथ ही कहा था कि दवा नियामक से मंजूरी के बाद भारत में बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो सकता है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!