कोरोना प्रबंधन के ‘औरैया मॉडल’ की हुई सराहना,DM हुये सम्मानित.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
यूपी के औरैया जनपद में कोरोना महामारी को सुनियोजित एवं प्रभावी तरीके से नियंत्रित करने और बेहतर प्रबंधन के लिए डीएम सुनील कुमार वर्मा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान में उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि कसे जनपदवासियों की बता कर डीएम ने सभी कोरोना वारियर्स, अधिकारी और जनपदवासियों को बधाई दी है। कोरोना की दूसरी लहर में जिस समय देश में आक्सीजन को लेकर अफरातफरी मची हुई थी। एक-एक सिलिंडर के लिए मारामारी थी। उन विषम परिस्थितियों में जिलाधिकारी ने धैर्य व साहस का परिचय दिया। जिसके लिए उन्हें यूपी हेड मनोज कुमार द्वारा इस सम्मान से नवाजा गया है।
डीएम ने कहा, औरैया रत्न से होगा सबका सम्मान: जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ समाज सेवी संगठनों, उद्यमियों व व्यापारियों को एकजुट किया गया। साथ मिलकर कोविड संक्रमण से बचाव के बेहतर उपाय कर समय से मरीजों का उपचार व आक्सीजन आदि के इंतजाम किए। उनकी सूझबूझ व त्वरित निर्णय की क्षमता के बदौलत जनपद में मृत्यु दर काफी कम रही। कोरोना महामारी प्रबंधन में कार्य करने वाले चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों व उद्यमियों को ‘औरैया रत्न’ से जल्द सम्मानित किया जाएगा।
जिले में नहीं बढ़ेगी संक्रमण की दर: डीएम ने कहा कि जिस तरह कोरोना की सेकंड वेव में हमने कुशल तरीके से जंग लड़ी ठीक उसी तरह आगे भी इसे जारी रखा जाएगा। हम सभी मिलकर यह संकल्प लेंगे की तीसरी वेव में सभी को कोरोना से बचाया जा सके।
- यह भी पढ़े….
- उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में नहीं हुआ दर निर्धारण
- नहीं मिला सही दाम तो किसानों ने फेंके अच्छी वैराइटी के कई टन आम.
- पोलियो अभियान की सफलता को आशा कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरूकता रैली
- 7 लीटर अंग्रेजी और 15 लीटर देशी शराब बरामद, धंधेबाज फरार