हसनपुरा में पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य हुआ शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में घर-घर पोलियो उन्मूलन अभियान की शुभारंभ रविवार से की गई। पोलियो अभियान की शुरुआत यूनिसेफ के प्रतिनिधि आरके मिश्र के नेतृत्व में व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार की उपस्थिति में किया गया। हालांकि इस अभियान में स्वास्थ्य प्रबंधक गायब रही। जबकि राज्य सरकार का निर्देश है कि एक भी बच्चा पोलियो के खुराक से वंचित नही रह पाए। इसके लिए घर-घर पोलियो की खुराक पिलानी है। इस दौरान यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्री मिश्र ने कहा कि हसनपुरा
प्रखंड क्षेत्र में 25626 घरों के बच्चों को प्लस पोलियों अभियान के तहत दवा देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य समिति द्वारा कुल 65 दो सदस्यीय टीम में 141 सदस्यों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में एक आशा और आंगनबाड़ी सेविका है। वही कोई बच्चा न छुट न पाए इसके लिए 4 ट्रांजिट टीमो द्वारा हॉट-बाजार, चौक-चौराहे, टैक्सी स्टैंड आदि जगहों पर पोलियों की खुराक पिलाई जा रही है। वही बाकी के टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का कार्य कर रही है। साथ ही बच्चों और अभिभावकों का नाम गृह संख्या आदि फार्म भरकर अपने केंद्र में जमा करेंगी।
यह भी पढ़े
ट्रेन से उतरी गर्भवती को ऑटो से भेजा RIMS, रास्ते में प्रसव के दौरान नवजात की मौत.
बकरी के विवाद में हुए बवाल के बाद दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज
पीओके भारत में वापस : गुलाम कश्मीर पाने की कल्पित कथा.
आखिरकार सात जन्मों के लिए राजन की हुई पिंकी