बिहार में मौसम विभाग ने एक जुलाई तक बारिश व वज्रपात का यलो
अलर्ट किया जारी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-Weat Monsoon) से बारिश के अभी जारी (Rain Continues) रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार एक जुलाई तक राज्य में भारी बारिश (Heavy Rain) होती रहेगी। मौसम विभाग ने करीब-करीब पूरे बिहार के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया है। राज्य के कई इलाकों में बारिश और तेज गरज के साथ वज्रपात की आशंका है। बीते 24 घंटे के दौरान पटना में बारिश (Rain in Patna) के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार की सुबह पटना में बारिश हो रही है।
जून में अब तक सामान्य से 138 फीसद ज्यादा बारिश
दक्षिण-पश्चिम मानसून इस वर्ष बिहार पर मेहरबान है। 12 जून से प्रदेश में मानसून सक्रिय है। कहीं तेज तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। जून में अब तक 321.6 फीसद बारिश रिकार्ड की गई, जो सामान्य से 138 फीसद ज्यादा है। सामान्यत: राज्य में 15 जून के आसपास मानसून आता है, लेकिन इस वर्ष 12 जून यानी तीन दिन पहले आ गया। तबसे किसी न किसी क्षेत्र में अच्छी बारिश हो रही है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के संजय कुमार का कहना है कि वर्तमान में झारखंड में एक चक्रवातीय संचरण बना हुआ है, जिससे प्रदेश में बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने करीब-करीब पूरे बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है। बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, भभुआ, जहानाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पटना में तेज हवाओं के साथ बारिश, तापमान गिरा
राजधानी पटना की बात करें तो सोमवार की सुबह से बारिश हो रही है। इसके पहले बीती शाम अचानक तेज हवाओं के साथ शहरी क्षेत्रों में बारिश रिकार्ड की गई। जबकि, दिनभर मौसम सामान्य रहा। दोपहर तक धूप के कारण वातावरण में उमस बनी हुई थी। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी में अधिकतम तापमान 34.6 एवं न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य के काफी करीब है।
- यह भी पढ़े नाबालिग पर चढ़ा प्यार का बुखार, प्रेमी से मिलने पहुंच गई उसके गांवभारत ने किया अग्नि प्राइम मिसाइल का परीक्षण, दुश्मनों के वॉरशिप 2,000 किलोमीटर दूर तक होंगे ध्वस्त
पराठे बनाने के कुछ समय बाद ही हो जाते हैं कड़क? तो अपनाएं ये टिप्स घंटों बने रहेंगे नरम
कोइरीगावां के नवनिर्मित मां काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सुनी प्रधानमंत्री नमो के मन की बात, किया गया पौधरोपण