राष्ट्रपति जी ने रेलवे की विजिटर्स बुक में लिखी महाराजा एक्सप्रेस में सफर का अनुभव.

राष्ट्रपति जी ने रेलवे की विजिटर्स बुक में लिखी महाराजा एक्सप्रेस में सफर का अनुभव.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द इन दिनों अपने यूपी प्रवास पर हैं। दि रॉयल प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस [The Royal Presidential Express]से दिल्ली-कानपुर आने के बाद राष्ट्रपति रेल यात्रा से काफी प्रभावित हुए। इसके लिए उन्होंने भारतीय रेल और रेल सेवा में सक्रिय अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों की प्रशंसा की। साथ ही उन्हें शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं। इस पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने लखनऊ की यात्रा पूरी करने के बाद महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन की विजिटर्स बुक में लिखा कि, “हिमालय की दुर्गम पर्वत श्रृंखलाओं से लेकर कन्याकुमारी के समुद्र तट तक और पूर्वोत्तर भारत की हरी-हरी धरती से लेकर गुजरात के पश्चिमी मरुस्थलों तक सरल और सुगम यातायात प्रदान करने वाली भारतीय रेल को मेरी शुभकामनाएं। लम्बे समय के बाद दिल्ली से कानपुर होते हुए लखनऊ तक की सुखद और मनोरम रेल यात्रा से मैं और मेरा परिवार अत्यन्त प्रभावित है। इस स्मरणीय यात्रा में मुझे रूरा एवं झींझक में अपने पुराने मित्रों एवं सगे संबंधियों से मिलने का सुखद अनुभव प्राप्त हुआ। मेरा यह पूर्ण विश्वास है कि प्रतिदिन करोड़ों भारतीयों की प्रिय परिवहन सेवा के रूप में भारतीय रेल विश्व भर की रेल सेवाओं में अग्रणी स्थान बनाये रखेगी। भारतीय रेल की सेवा में सक्रिय पूरी टीम को मेरा साधुवाद एवं शुभकामनाएं।”

रेल मंत्री ने ने ट्वीट कर जताया आभार: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर राष्ट्रपति के इस संदेश की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द जी का संदेश समस्त रेलपरिवार को प्रोत्साहित करने वाला है. मुझे खुशी है कि आपकी रेलयात्रा का अनुभव सुखद रहा। मैं विश्वास दिलाता हूं कि करोड़ों भारतवासियों की सेवा में हम इसी प्रकार जुटे रहेंगे, और सदैव आपका भरोसा बनाये रखेंगे।”

कानपुर देहात में परौंख और पुखरायां का किया भ्रमण: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने कानपुर प्रवास के दौरान पैतृक गांव परौंख एवं पुखरायां का भ्रमण किया। यहां उन्होंने अपने स्नेही-ईष्टजनों से मुलाकात की। इसके बाद वे सोमवार सुबह लखनऊ महाराजा एक्सप्रेस से ही रवाना हुए।

लखनऊ में राज्यपाल, सीएम व मंत्रियों ने किया स्वागत: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द सुबह 11:50 पर लखनऊ पहुंचे। राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए चारबाग स्टेशन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राज्य सरकार के कई मंत्री पहुंचे थे। लखनऊ में राष्ट्रपति कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!