Breaking

घोघारी नदी पर बना रसौली का जमींदारी बांध टूटा

घोघारी नदी पर बना रसौली का जमींदारी बांध टूटा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

सैकड़ो एकड़ में लगे धान के बिचड़े एवं अन्य फसलें डूबी

बांध की अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

सारण जिले के पानापुर मशरक प्रखंड की सीमा से गुजरनेवाली घोघारी नदी पर रसौली गांव में बना जमींदारी बांध अत्यधिक पानी का दबाव नही सह सका एवं मंगलवार की सुबह ध्वस्त हो गया।जमींदारी बांध टूटते ही घोघारी नदी का पानी तेजी से रसौली एवं बकवा पंचायत के गांवों में फैलने लगा जिससे लोगो मे अफरातफरी मच गयी।रसौली ,धनौती ,बकवा ,पानापुर आदि गांवों के निचले इलाकों में लगे धान के बिचड़े सहित अन्य फसलें पिछले दो सप्ताह से हो रही बारिश के कारण पहले ही डूबी थी वही जमींदारी बांध के टूटने के कारण ऊंचे स्थानों पर लगी फसलो के डूबने का भी अंदेशा हो चला है।लगातार हो रही बारिश एवं जून माह में ही उफनाई घोघारी नदी की भयावहता से ग्रामीण आनेवाले दिनों को लेकर अभी से ही सशंकित है।ग्रामीणों ने बताया कि चंवर में पानी तेजी से फैल रहा है जिससे अब  मवेशियों के लिए चारे की समस्या भी उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने बताया कि संभावित बाढ़ की आशंका से निचले इलाकों में बसे ग्रामीण अब विस्थापन की तैयारी में जुटे हैं।जमींदारी बांध साबित हो रहा है जानलेवा ।रसौली गांव के ग्रामीणों ने बताया कि चंवर में कृषि कार्य को गति देने एवं रिहायशी इलाकों से जलनिकासी के लिए जमींदारी बांध का निर्माण हुआ था।लेकिन विगत के वर्षों से यह किसानों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।गत वर्ष भी जमींदारी बांध ध्वस्त हो गया था जिससे सैकड़ों एकड़ में लगी फसले जलमग्न हो गयी थी।ग्रामीणों ने बताया कि जमींदारी बांध की मरम्मती के लिए स्थानीय सांसद ,विधायक एवं मुखिया से कई बार गुहार लगायी गयी लेकिन इसकी मरम्मती नही हो पायी। स्थानीय स्तर पर बांध की मरम्मती करायी गयी थी जो नाकाफी साबित हुआ।हर साल घोघारी नदी पर स्थानीय स्तर पर बांध की मरम्मती करायी गयी थी जो नाकाफी साबित हुआ।हर साल घोघारी नदी का कहर झेल रहे ग्रामीण जमींदारी बांध की उपेक्षा से  काफी आक्रोशित हैं।एसडीओ मढ़ौरा ने बांध का किया निरीक्षण ।जमींदारी बांध टूटने की खबर मिलते ही एसडीओ मढ़ौरा विनोद कुमार तिवारी ,पानापुर बीडीओ मो.सज्जाद ,सीओ रणधीर प्रसाद रसौली पहुँचे एवं बांध का निरीक्षण किया।एसडीओ श्री तिवारी ने बताया कि जल संसाधन विभाग को  बांध टूटने की सूचना दे दी गयी है।बहुत जल्द इसकी मरम्मती कर दी जाएगी।

यह भी पढ़े

पति को पांच बीवियों ने लगातार रेप कर मार डाला 

गोपालगंज में दोस्तों के साथ घर से बाहर घूमने निकले व्यवसायी पुत्र को गोलियों से भूना, मौत

सीवान में कोचिंग के टीचर ने  नाबालिग छात्रा को लेकर हुआ फरार 

 दो युवकों ने मजदूर के गुप्तांग में एयर कम्प्रेसर पाइप डाला, आंतें फटीं,  दोनों गिरफ्तार 

Leave a Reply

error: Content is protected !!