बीजेपी नेता सह सांसद प्रतिनिधि ने जनसमस्याओं के निदान को ले की पहल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के दो प्रखंड बडहरिया एवं पचरूखी को जोड़ने वाली मुख्य सडक कनहर- पिपरा नारायण मुख्यमार्ग गढ्ढे में तब्दील हो गया है। बरसात से यह मुख्यमार्ग जल मग्न हो गया है।चारपहिया वाहन और दुपहिया की बात तो दूर पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है।जिसको लेकर कनहर के सैकड़ों ग्रामीणों भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्र के बड़हरिया मुख्यालय स्थित आवास पर मुलाकात की। ग्रामीणों ने सांसद महोदया के नाम से लिखा आवेदन पत्र श्री मिश्र को सौंपा।सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्र ने मोबाइल से सांसद कविता सिंह से बात की।जनहित की इस समस्या से सांसद महोदया को अवगत कराया।सांसद कविता सिंह ने आश्वासन दिया कि बरसात बाद सड़क बन जायेगी।दूसरी तरफ कोईरीगांवा के ग्रामीण ने विद्युत ट्रांसफार्मर की बदहाल की फरियाद की। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर 63 केबी के होने के कारण पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है। उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा है।भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र ने जेई पंकज कुमार से मोबाइल से बात की। उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा है। इसलिए वहां 100 केबी का लगाया जाय। जेई से वार्ता के बाद बीजेपी श्री मिश्र ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही 100 केबी का ट्रांसफार्मर लग जायेगा।आवेदन देने वाले में सत्यदेव राय,अमर सिंह, जयप्रकाश राय,छाया देवी,संतोष साह,सुभावती देवी,मीनु देवी,प्रदीप सिंह,राजकुमार सिंह, रंजीत कुशवाहा, सचजीत कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
अपराधियों-उग्रवादियों पर मिलकर नकेल कसेंगे झारखंड समेत पांच राज्य.
पटना उच्च न्यायालय की पहल से जेपी विश्वविद्यालय के सेवा कर्मियों में जगी न्याय की आश
कथावाचक गुप्तेश्वर पांडेय ने सुनाया पूतना और धारा 370 का कनेक्शन.
कार्टून में मिला नवजात बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस.