कार्टून में मिला नवजात बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस.

कार्टून में मिला नवजात बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

22 क्विंटल से अधिक डोडा जब्त, राजस्थान के दो तस्कर समेत छह गिरफ्तार.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

झारखंड के बोकारो जिले में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है. हरला थाना क्षेत्र में एक पुलिया के नीचे से नवजात बच्चे के शव को बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने नजर पड़ने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और नवजात बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के वास्तेजी जाहेर थान के समीप पुलिया के नीचे नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है. देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नवजात शिशु एक से 2 दिन का था. पुलिया के अंदर नाले में कार्टून में हरे कपड़ा में लपेट कर फेंका हुआ था. स्थानीय लोगों की बच्चे के शव पर नजर पड़ी. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

स्थानीय लोगों ने हरला थाना पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबाीन में जुटी. पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

झारखंड की चतरा पुलिस ने चतरा-हंटरगंज पथ यादव होटल के समीप एक दस चक्का ट्रक से 22 क्विंटल 93 किलो डोडा बरामद किया. स्कॉट कर रही स्कार्पियों को भी पकड़ा गया है. इसके साथ ही छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें राजस्थान के दो तस्कर शामिल हैं. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सोमवार को सदर थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर दी.

गिरफ्तार लोगो में राजस्थान के जोधपुर जिले के मथानिया थाना भवाड़ निवासी सुखदेव व महिराम के अलावा सदर थाना के रहतम चौक के मो फखरूद्दीन, शहादत चौक के मो मासुम, मो अकरम उर्फ पिंटू व हंटरगंज थाना के औरूगेरूवा मो अताउल्लाह शामिल है. उक्त लोगों के पास से छह मोबाइल भी बरामद किया गया.

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि दस चक्का ट्रक (आरजे 07 जीसी 0221) से अवैध डोडा लादकर डोभी की ओर जा रहा था. उसका स्कॉट काले रंग की स्कॉर्पियो (आरजे 19 यूई 646) से किया जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी टीम गठित की गयी. यादव होटल के पास वाहन चेकिंग की गयी. इस क्रम में उक्त वाहन से तलाशी के दौरान ट्रक में लदा 135 प्लास्टिक के बोरा अवैध डोडा बरामद किया गया.

स्कॉर्पियो व ट्रक में बैठे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पकड़े गये लोगों ने राजस्थान से डोडा खरीदने आये दो लोगों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में सदर थाना में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया. अभियान में एसडीपीओ के अलावा एसआई रामवृक्ष राम, एएसआई सुरेंद्र प्रसाद सिंह, एएसआई दुखीराम महतो के अलावे जिला बल के जवान शामिल थे.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!