मशरक की खबरें : बिजली के पोल से करेंट लगने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में बिजली के पोल से करेंट लगने से 5 वर्षीय बच्ची को अचेतावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसको ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने मृत घोषित कर दिया। मृत लड़की की पहचान लखनपुर गांव के वार्ड-3 निवासी रामनारायण राम की 5 वर्षीय बच्ची सरिता कुमारी के रूप में हुई। मामले में परिजनों ने बताया कि वह घर के बाहर पोल में प्रवाहित विद्युत से सम्पर्क में आ गई जिसे अचेतावस्था में मशरक पीएचसी में लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौके पर घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृत बच्ची तीन बहनों में सबसे छोटी हैं।वही उसके पिता रोजगार के लिए पंजाब गये है वही बच्ची की मौत की खबर सुनकर मां का रो रो कर बुरा हाल है।
पैतृक मकान में हिस्सेदारी को लेकर मारपीट,दो घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली कुंवर टोला गांव में दो पड़ोसी में पैतृक मकान में हिस्सेदारी को लेकर के मारपीट हो गई। जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां घायल की पहचान बहरौली कुंवर टोला गांव निवासी स्व राम इकबाल महतो का 50 वर्षीय पुत्र गौतम महतो और शिवजी महतो की 50 वर्षीय पत्नी शिवकुमारी देवी के रूप में हुई। मामले में घायल ने बताया कि पैतृक मकान पर कब्जा किया जा रहा था उसी दौरान बुधवार की सुबह जबरदस्ती बिजली का मीटर मेरे कमरे में लगाया जा रहा था उसी को रोकने के दौरान जमकर मारपीट कर घायल कर दिया गया।मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
जन्मदिन की पार्टी से वापस जा रहे मोटरसाइकिल सवार से मारपीट कर छिनतई
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव निवासी से देवरिया नहर पर जन्मदिन पार्टी से मोटरसाइकिल से वापस आने के दौरान मारपीट कर रूपये छीनने का मामला सामने आया है। मामले में कृष्णा राम पिता गौतम राम गांव दुरगौली निवासी ने बताया कि वह अपने मित्र सुनील कुमार राम के साथ बहरौली गांव से जन्मदिन की पार्टी से वापस आ रहा था कि देवरिया नहर पर राजेश कुमार प्रसाद, पप्पू बिहारी ने रोककर मारपीट कर 22000 रूपये छीन लिया और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
पीएचसी में एक चिकित्सक ने किया जॉइन, अब लोगों को मिलेगा बेहतर इलाज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित पीएचसी में लोगों को अब पहले से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। क्योंकि बुधवार को एक नये चिकित्सक डॉ राकेश कुमार तिवारी ने जॉइन किया है। कई महीनों से चिकित्सक की कमी से मरीजों के इलाज में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।चिकित्सकों की कमी अब नए डॉक्टर के जॉइन करने से काफी हद तक दूर हो जाएगी। ज्वाइन करने के मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप, चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद, डॉ आशीष इकबाल, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
तीसरी शादी करना चाहता था मौलवी,पत्नी ने काट दिया प्राइवेट पार्ट.
गोपालगंज के शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में आज होगा टीकाकरण
अब प्रखंडों में भी लगेंगे कोवैक्सीन का टीका,28 दिन बाद ले सकते है सेकेंड डोज: डीएम
पत्नी से अवैध संबंध का शक, ड्राइवर ने खलासी का काट दिया प्राइवेट पार्ट.