क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सूतिहार ने बंगारी को हराया
स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं: चोकर बाबा
ऐसे खेल के आयोजन से सभी को एकजुट कर सामाजिक भेदभाव मिटाकर बेहतर समाज का निर्माण संभव: राहुल कुमार यादव
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
तूफान क्रिकेट क्लब जलाल बसंत के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सुतिहार की टीम ने बंगारी टीम को 71 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया.
इससे पहले फाइनल मुकाबले का उद्घाटन अमनौर के पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने फीता काटकर किया.
फाइनल मुकाबला में सुतिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने कोटे के सभी ओवर समाप्त होने के बाद 104 रन बनाए जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बंगारी की टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई जो अंत तक नहीं उबर पाई और अंततः बंगारी टीम को 71 रनों के बड़े अंतर से पराजित होना पड़ा.
विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए अमनौर के पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने कहा कि स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं. लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है. ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है.
छात्र नेता राहुल कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में ऐसे खेल के आयोजन से धर्म और जातिगत भेदभाव मिटाकर सभी को एकजुट कर बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है. जीवन में सफलता हासिल करने के लिए सकारात्मक सोच और जज्बा का होना जरूरी है. छात्रों को हर काम समय पर करने की लगन होनी चाहिए. छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे रहना चाहिए.
मौके पर मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सोहन मांझी, राहुल कुमार यादव, सुबेदार मुरारी प्रसाद साह, ओमप्रकाश मांझी, एक्टर नरमुंडा स्वामी, पंचम मांझी,
आयोजक आदर्श कुमार, सोनू सागर, रौशन कुमार, मिंटू कुमार, अमरचंद कुमार, राधेश्याम कुमार, भुआली पासवान, राहुल कुमार, भुटेली कुमार कुन्दन कुमार, अनिल मांझी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़े
तीसरी शादी करना चाहता था मौलवी,पत्नी ने काट दिया प्राइवेट पार्ट.
गोपालगंज के शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में आज होगा टीकाकरण
अब प्रखंडों में भी लगेंगे कोवैक्सीन का टीका,28 दिन बाद ले सकते है सेकेंड डोज: डीएम
पत्नी से अवैध संबंध का शक, ड्राइवर ने खलासी का काट दिया प्राइवेट पार्ट.