शिक्षक संघ ने डीपीओ (स्थापना) कार्यालय के समक्ष फोल्डर अपलोडिंग को ले दिया धरना,जताया रोष
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की सीवान जिला ईकाई के तत्वावधान में बुधवार को शिक्षक नेताओं ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। विभागीय लापरवाही, उदासीनता और अकर्मण्यता से नाराज शिक्षक नेताओं का कहना है कि पूर्व में कई बार शिक्षकों के द्वारा अपने शैक्षणिक और प्राशैक्षणिक प्रमाणपत्र का फ़ोल्डर जमा किया जा चुका है। बावजूद इसके अकर्मण्य शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को शैक्षणिक फोल्डर निगरानी विभाग को नहीं सौंपा गया। न तो शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों को लोड किया गया और निगरानी विभाग को भेजा गया। घोर अनियमितता और लापरवाही प्रदर्शित करने वाले विभागीय लोगों को दंडित करने बजाय शिक्षा विभाग तानाशाही कर रहा है। शिक्षक नेताओं ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) कार्यालय की इस घोर लापरवाही के चलते बिहार में सीवान के शिक्षकों के प्रति ग़लत संदेश गया है। इसके परिणाम स्वरूप शिक्षक समाज आज अपमानित महसूस कर रहा है।
आज के धरना के माध्यम से ये मांगे शिक्षा विभाग से की गई –
1. स्थापना कार्यालय के पास मौजूद सभी फ़ोल्डर को निगरानी को सौंपा जाए। जिससे जिले के शिक्षक पुनः फोल्डर को अपलोड करने की परेशानी से बच सकें।
2. अभी तक जमा सभी 10632 फ़ोल्डर किसकी गलती से निगरानी विभाग को नहीं सौंपा जा सका है इसकी उच्चस्तरीय जांच की जाए।
3. नवप्रशिक्षित शिक्षकों के बकाए का भुगतान अविलम्ब किया जाए।
4 .बक़ाया डी ए का भुगतान किया जाए।
5 . प्रमाणपत्र अपलोड करने में आ रही परेशानियों को दूर किया जाए।
बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ सीवान द्वारा आयोजित इस एकदिवसीय धरना की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने की। संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद ने 10632 शिक्षकों के फ़ोल्डर जमा नहीं करने के कृत्य की आलोचना करते हुए कहा कि विभाग अविलम्ब शिक्षकों से प्राप्त फ़ोल्डर को निगरानी के पास जमा करे या अपने स्तर से अपलोड करने का इंतज़ाम करे।
सभा को शिक्षक नेता इरफ़ान अली, संजय कुमार सिंह , जावेद आलम, प्रदीप कुमार रमण,शैलेंद्र कुमार पांडेय, योगेन्द्र कुमार प्रसाद, विनय शंकर प्रसाद, कैसर अली आदि ने संबोधित किया।
धरना को एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रभात,अनिल कुमार यादव आदि ने भी अपना समर्थन दिया।
यह भी पढ़े
कपल ने हवा में उड़ते हुए बनाए शारीरिक संबंध, पड़ा इतना मंहगा कि पहुंच गए अस्पताल.
सुहागरात के दिन दुल्हन ने दम तोड़ा.