दिवंगत पत्नी के स्मृति में पति द्वारा ने सीएचसी को व्हीलचेयर भेंट किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान, (बिहार):
सच ही कहा गया है कि स्मृति बना रहे इसके लिए लोगो द्वारा तरह तरह के काम किए जाते है ।
इसी कड़ी में प्रखंड मुख्यालय के एक प्रतिष्ठित शिक्षक व कर्मकांडी आचार्य के रूप में पहचान रहने वाला परिवार ने महिला सहाय मरीजों के लिए भगवानपुर एवं बसंतपुर सी एच सी को व्हील चेयर भेट कर कोरोना से काल कलवित हुई परिवार की महिला को अमर करने का काम किया ।
प्रखंड के भगवानपुर गांव के स्व मंजू उपाध्याय पति प्रभुनाथ उपाध्याय के स्मृति में बुधवार को स्वजनों ने सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार को व्हीलचेयर भेट किय किया तथा बसंतपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार रविरंजन को भी भेट किया।ज्ञात हो कि मंजू उपाध्याय का बीते 28 अप्रैल को कोरोना से इलाज के दौरान बोकारो में मौत हो गई थी। देवर प्राणनाथ उपाध्याय ने बताया कि महिला रोगियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्हीलचेयर अस्पताल को भेट किया गया।इस मौके पर गौरव उपाध्याय, स्वास्थ्यकर्मी उपेंद्र सिंह,सुमित कुमार,राकेश कुमार, प्रधान सहायक विजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे ।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य लोगों ने इस प्रयास की सरहना की ।
यह भी पढ़े
जाप के प्रदेश महासचिव संजय रानीपुरी चौथी बार बने गोपालगंज के जिला प्रभारी
शिक्षक संघ ने डीपीओ (स्थापना) कार्यालय के समक्ष फोल्डर अपलोडिंग को ले दिया धरना,जताया रोष
कपल ने हवा में उड़ते हुए बनाए शारीरिक संबंध, पड़ा इतना मंहगा कि पहुंच गए अस्पताल.