सीवान:हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को प्रशिक्षु डीएसपी ने सुलझाया
जिस पिस्टल से हुई थी मौत उसे पुलिस ने किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के रकौली गांव में 1 जून 2021 को 30 वर्षीय बिहारी नोनिया की मौत बाये तरफ कनपटी पर गोली लगने से हो गई थी.जिसपर परिजनों ने रघुनाथपुर थाने में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दिए जाने का मामला थानकाण्ड संख्या-96/21 दर्ज कराया गया था.केस के अनुसंधानकर्ता एएसआई जेपी सिंह ने प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा से केस को इंवेस्टिगेट करने में मदद मांगी।महीने दिन के अंदर ही डीएसपी शर्मा ने अपने काबिलियत के बल पर बिहारी नोनिया की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पिस्टल से हुई मौत को मृतक के घर के बाहर रखे टुकड़े ईंटो में से बरामद भी कर लिया है।अनुसन्धान के बारीकियों के बारे में थानाध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक बिहारी नोनिया अपना सभी निजी जीवन का कार्य बाये हाथ से करता था और केवल भोजन दाये हाथ से एवं बाये तरफ कनपटी पर लगी गोली का रेंज काफी नजदीक था.परिवार वालो से पूछताछ के आधार पर ये साबित होता हैं कि परिवारिक विवाद में मृतक बिहारी ने अपने बाये हाथ से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर जीवन समाप्त कर ली।
केस को कम समय मे अनुसन्धान कर दूध का दूध और पानी का पानी कर लेने पर प्रशिक्षु डीएसपी विवेक कुमार शर्मा की चहुओर प्रशंसा हो रही हैं।
यह भी पढ़े
ऐसा क्या हुआ कि सात फेरे लेने के बाद दुल्हन ने दूल्हे को कर दिया नापसंद.
बच्चा पैदा करने के योग्य नहीं था पति, पत्नी हुई गर्भवती तो फिर….
खिड़की के रास्ते से 16 साल की छात्रा को उठाया फिर कर दी हत्या, झाड़ियों में मिला शव.
नौकरशाही से नाराज नीतीश के मंत्री ने दिया इस्तीफा, मदन साहनी ने कहा- गाड़ी और घर भी नहीं मिला अच्छा.