धमई नदी में संदिग्ध स्थिति में महिला का शव मिला
पुलिस शव को कब्जा में ले भेजा पोस्टमार्टम में
महिला तीन दिन से घर से थी गायब
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सहस रां व गांव के मरछिया टोला व जगदीशपुर गांव के सीमा पर गुरुवार के शाम
धमई नदी में ग्रामीणों ने एक शव को देख हरकत में आ गए । शव को ग्रामीणों ने नाव के सहारे
शव को किनारे निकाला । ग्रामीणों के सूचना पर स्थल पर पहुंचे ए एस आई सी पी पासवान तथा
आफताब आलम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया । शव का शिनाख्त सहस रां व निवासी बाल
देव प्रसाद की 51 वर्षीय पत्नी शकुन्तला देवी बताई जाती है । नदी में शव मिलने की खबर से नदी के किनारे भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई । शव का शिनाख्त होते ही परिजन घटना स्थल
पर पहुंच बिलाप करने लगे ।
ग्रामीण लक्षण देव पटेल ने बताया कि महिला मंगलवार की रात से गायब थी । ऐसा मना जाता है कि रात में शौच आदि के लिए घर से नदी के किनारे गई । जहां उनका पैर फिसल गया और वह डूब गई । उन्होंने बताया कि तीन दिन से काफी खोज बिन किया गया लेकिन कही पता नहीं
चल सका था । मृतक का पति गुजरात के सूरत में काम करते है । उस तीन पुत्री गुड्डी कुमारी , सीमा कुमारी तथा प्रीति कुमारी है । एक छोटा पुत्र अरुण कुमार है । तीन बेटियों की शादी हो गई
है ।बेटा अविवाहित है । वर्तमान में घर में पुत्र के आलावा विवाहित पुत्री गुड्डी कुमारी एवं सीमा
कुमारी थी । बताया जाता है कि महिला कुछ दिनों से स्वास्थ्य चल रही थी । मां के डूब कर मृत्यु
हो जाने पर पुत्रियों गुड्डी कुमारी तथा सीमा कुमारी पुत्र अरुण का रो रो कर बुरा हाल हो गया था । बच्चो को ग्रामीण पूर्व मुखिया चंद्रिका प्रसाद , लक्षण देव पटेल , रंजीत कुमार यादव , डॉ लाल देव प्रसाद , विजय शंकर पटेल द्वारा ढाढस दिलाया गया ।
यह भी पढ़े
गोपालगंज के सिधवलिया में बकरी चराने गयी नाबालिग मूकबधिर लड़की से दो लड़कों ने किया रेप
*वाराणसी में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला जी का हुआ जोरदार स्वागत*
मशरक की खबरें : मोटर पंप चोरी करते चोर की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, एक गिरफ्तार
डॉक्टर्स डे पर सारण के सिविल सर्जन समेत कई चिकित्सकों को सांसद ने किया सम्मानित
दरौली पुलिस ने तीन अपराधियों को असलहे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल