शहीद परमवीर चक्र वीर अब्दुलहमीद की जयंती मनाई गई
पाकिस्तान को उसकी औक़ात दिखाने वाले शहीद को नमन- छपरवी
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पाकिस्तान के 7 पैटर्न टैंक को अकेले ध्वस्त करने वाले शहीद वीर अब्दुल हमीद साहब की जयंती भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बिहार प्रदेश प्रवक्ता हाफ़िज़ साहेब रज़ा ख़ान छपरवी के नेतृत्व में छपरवी इंटरप्राइजेज के प्रधान कार्यालय म्युनिसिपल चौक स्थित सिद्धार्थ होटल के 2सरे तल्ला पर आयोजित किया गया।श्री छपरवी ने कहा कि ऐसे वीर शहीदों की याद मनाने से देशभक्ति का जज़्बा जवान रहता है क्योंकि भारत के इस वीर ने पाकिस्तान को उसकी औक़ात दिखा कर बता दिया कि देशप्रेम पर जान न्यौछावर करने में भारतीय कभी पीठ नही दिखता है।डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय शांती अमन सेना के संस्थापक संयोजक डॉ तशफ़्फ़ी हुसैन ने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद साहब के नाम से संस्था जल्द ही एक भव्य पुस्तकालय का निर्माण कराएगी। पूर्व एमएलसी प्रत्याशी मोहम्मद हारून ने शहीद वीर अब्दुल हमीद साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत पर जब भी कोई तिरछी आँख करेगा तब तब ऐसे वीर दुश्मनों का मुकाबला करने के लिए तैयार है।मशहूर इस्लामी शायर आलमगीर दानिश,युवा समाजसेवी शहादत राईन, कमलेश सिंह, सरदार राजू सिंह, आदित्य अग्रवाल, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहें।
यह भी पढ़े
गोपालगंज के सिधवलिया में बकरी चराने गयी नाबालिग मूकबधिर लड़की से दो लड़कों ने किया रेप
*वाराणसी में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला जी का हुआ जोरदार स्वागत*
मशरक की खबरें : मोटर पंप चोरी करते चोर की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, एक गिरफ्तार
डॉक्टर्स डे पर सारण के सिविल सर्जन समेत कई चिकित्सकों को सांसद ने किया सम्मानित
दरौली पुलिस ने तीन अपराधियों को असलहे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल