राजेन्द्र कुष्ठाश्रम का मुद्दा फिर गरमाया जद यू नेता विवेक शुक्ला ने उठाई आवाज
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के मैरवा स्थित राजेंद्र कुष्ठ सेवा आश्रम में शुक्रवार को जदयू नेता विवेक शुक्ला के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में राजेंद्र कुष्ठ सेवा आश्रम के तमाम कर्मचारी व कर्मी भी शामिल रहे। मौजूद कर्मियों के द्वारा कुष्ठ आश्रम के विधि व्यवस्था व तमाम मामलों को लेकर चर्चा हुई । इस चर्चा में कुष्ठ आश्रम के उत्थान को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें भी कुष्ठ आश्रम के कर्मियों व कर्मचारियों के द्वारा जदयू नेता विवेक शुक्ला के समक्ष रखा गया। इस मामले में जदयू नेता विवेक शुक्ला ने कहा कि कुष्ठ आश्रम के उत्थान के लिए मैं सदैव प्रतिबद्ध हूं तथा इस प्रतिबद्धता को सिद्ध करने के लिए तथा राजेंद्र सेवा कुष्ठ आश्रम के उत्थान के लिए मैं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से बात करूँगा और इसकी लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने का पहल करूँगा। उन्होंने कहा आगे कहा कि राजेंद्र सेवा कुष्ठ आश्रम यह धरोहर है और धरोहर को संजोकर रखना हम सभी का दायित्व व कर्तव्य है। इसके लिए हम सभी को आगे आकर इस के उत्थान के लिए कार्य करना होगा। कुछ खामियों की वजह से राजेंद्र कुष्ठ सेवाश्रम जिस दिशा में विकसित होना चाहिए था नही हुआ। हालांकि मेरा प्रयास रहेगा कि इसका उत्थान हो और इससे सैकड़ों हजारों लोग लाभान्वित हो।धर्मसेन तिवारी जी सभी कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
शादी में डांस के दौरान बवाल, दो भाइयों को गोली मारी, एक की मौत
आधार कार्ड में जन्म तिथि, पता, नाम में सुधार करवाना अब बेहद आसान
परिवहन विभाग के घूसखोर अधिकारी अर्जुन प्रसाद की 4 करोड़ 74 लाख की संपत्ति होगी जब्त