जुलाई में कोरोना वैक्सीन की 12 करोड़ डोज उपलब्ध रहेगी, टीके की कोई कमी नहीं
महामारी के समय राहुल गांधी मिशन कन्फ्यूजन में लगे- सुशील कुमार मोदी
महाअभियान के 11 दिन में दी गई 6 करोड़ डोज
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि कोरोना टीकाकरण के लिए जुलाई में 12 करोड़ डोज उपलब्ध रहेगी। इसकी जानकारी राज्यों को 15 दिन पहले दी जा चुकी है।
सरकार ने बार-बार आश्वस्त किया कि टीके की कोई कमी नहीं होगी। विदेशी वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, लेकिन राहुल गाँधी मिशन कन्फ्यूजन में लगे हैं।
राहुल गांधी फैक्ट चेक किये बिना कभी टीके की गुणवत्ता, कभी मूल्य तो कभी इसकी कमी को लेकर जनता को गुमराह करते हैं।
वे बताएँ कि कांग्रेसशासित राजस्थान में वैक्सीन की सैकड़ों डोज की बर्बादी क्यों हुई और महंगे दाम पर 20 हजार ऐसे आक्सीजन कंसंट्रेटर्स को क्यों खरीदे गए जिनमें 1300 लगाने लायक भी नहीं थे?
भारत में अब तक वैक्सीन की 34 करोड़ डोज दी जा चुकी है। प्रतिदिन लगभग 60 लाख डोज दी जा रही है।
21 जून से प्रारम्भ कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दौरान युवाओं ने कांग्रेस-राजद के दुष्प्रचार को नकार दिया।
मात्र 11 दिनों में वैक्सीन की 6 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई।
यह भी पढ़े
शादी में डांस के दौरान बवाल, दो भाइयों को गोली मारी, एक की मौत
आधार कार्ड में जन्म तिथि, पता, नाम में सुधार करवाना अब बेहद आसान
परिवहन विभाग के घूसखोर अधिकारी अर्जुन प्रसाद की 4 करोड़ 74 लाख की संपत्ति होगी जब्त