यूपी की 75 सीटों में से 65 पर बीजेपी का कब्जा,दूसरी पार्टियों का सूपड़ा साफ.

यूपी की 75 सीटों में से 65 पर बीजेपी का कब्जा,दूसरी पार्टियों का सूपड़ा साफ.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष की 53 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं. दिन में 11 बजे से तीन बजे तक वोट डालने की प्रक्रि‍या होगी इसके बाद मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. देर शाम तक परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही है. आपको बता दें कि 22 जिला पंचायत अध्यक्ष पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इस चुनाव को यूपी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. विधानसभा चुनाव के पहले यह पता चल जाएगा कि सपा यानी अखिलेश यादव या फिर भाजपा (सीएम योगी,CM YOGI) का पड़ला भारी है.

उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. पार्टी ने कुल 75 में से 67 सीटों पर कब्जा जमाया है. इसके साथ ही बीजेपी ने सपा के 63 सीटों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने 75 में से 65 सीटों पर कब्जा कर लिया है. बुंदेलखंड की सभी सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है. वहीं, समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का बहुप्रतिक्षित चुनाव संपन्न हो चुका है. 45 जिलों में भाजपा का सपा से सीधा मुकाबला है. वहीं दोनों प्रमुख दल 4 जिलों में त्रिकोणीय और 3 जिलों में चतुष्कोणीय मुकाबले के बीच फंसे हैं. चुनाव परिणाम आने शुरू हो गए है.

लखनऊ में भाजपा प्रत्याशी आरती रावत को 14 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी को 11 मत मिले है. अभी जिला प्रशासन की तरफ से वोटों की पुष्टि होना बाकी है. रायबरेली से भाजपा समर्थित रंजना चौधरी को जीत मिली है.

एटा में समाजवादी पार्टी की रेखा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष बन गई हैं. वहीं, संतकबीर नगर और बलिया में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है. रेखा को 30 में से 24 मत मिले. भाजपा की विनीता यादव को कुल चार मत मिले हैं. जबकि, दो वोट निरस्त हुए हैं. बागपत में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी ने विजयी परचम लहराया है.

अलीगढ़ से एक बडी खबर आ रही है. यहां सपा के पूर्व विधायक जफर आलम से दारोगा की नोकझोंक हुई है. सपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर हंगामा किया. दरोगा को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटाने का काम किया गया.

अयोध्या में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान चल रहा है जो तीन बजे तक जारी रहेगा. अब तक 27 सदस्य मतदान कर चुके हैं. भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट होने के बाद पुलिस सख्त रवैया अपना चुकी है. यहां एसएसपी ने खुद मोर्चा संभाल रखा है.

अयोध्या में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट के बाद एसएसपी शैलेश पांडे ने खुद मोर्चा संभाला है. उन्होंने सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दिया और बैरियर से दूर जाने को कहा. आपको बता दें कि कुछ देर पहले पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया था.

Leave a Reply

error: Content is protected !!