छपरा में अनियंत्रित बोलेरो ने दो बाइक को रौंदा, पति पत्नी समेत तीन की मौत

छपरा में अनियंत्रित बोलेरो ने दो बाइक को रौंदा, पति पत्नी समेत तीन की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भाग रहे बोलेरो चालक को लोगो ने पकड़कर खूब कूटा

श्रीनारद मीडिया,सारण (बिहार)

बिहार के सारण जिले में एक अनियंत्रित बोलेरो ने दो बाइक सवार को कुचल दिया जिसमे पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गयी। घटना कोपा थाना क्षेत्र के नयका बाजार और रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास चौक की है। घटना के बाद लोगों ने बोलेरो चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। हालांकि इस दौरान वह भागने में सफल रहा। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वही घायल शख्स को इलाज के लिए छपरा अस्पताल में भर्ती कराया। बोलेरो को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

मृतकों की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी माधव पांडेय और उनकी पत्नी के रूप में की गयी है। वही दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बरेजा निवासी 24 वर्षीय विवेक की भी इस हादसे में मौत हो गयी जबकि शीतलपुर बरेजा राधेश्याम इस दौरान घायल हो गये। जिन्हें छपरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दाऊदपुर की ओर से एक बोलेरो आ रही थी। ड्राइवर के नशे में होने के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर पहले छपरा से लौट रहे बाइक सवार को टक्कर मारी। नयका बाजार के पास हुए इस हादसे में माधव पांडेय व उनकी पत्नी की मौत हो गयी। जिसके बाद बोलेरो ने टेकनिवास चौक पर बाइक सवार विवेक और राधेश्याम को भी रौंद डाला। इस घटना में विवेक की मौत हो गयी जबकि राधेश्याम घायल हो गया जिसे छपरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद बोलेरो का ड्राइवर मौके से भागने लगा तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान मौका पाकर वह फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है। वही तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
कोपा थाना प्रभारी ने बताया कि पहले नयका बाजार में बाइक सवार पति-पत्नी को बोलेरों ने टक्कर मारी उसके बाद टेकनिवास बाजार में एक बाइक को बोलेरो की टक्कर मारी जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि बाइक सवार दूसरा युवक घायल हो गया। बोलेरो ने इस दौरान एक ऑटो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बोलेरो के नंबर के आधार पर पुलिस इसके मालिक की तलाश कर रही है। इस घटना से नयका बाजार और टेकनिवास चौक पर अफरा-तफरी मच गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़े

पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, कल होगा शपथ ग्रहण.

    25 साल के दामाद के इश्क में पड़ गई 50 साल की सास, दोनों ने घर से भाग कर ली शादी, रिश्ते को किया तार -तार 

 BPSC मेंस का रिजल्ट आने से छह दिन पहले ही जिंदगी से जंग हर गया युवक  

पत्नी के साथ संबंध बनाने के बीच में ही टूट गया शख्स का प्राइवेट पार्ट, जानें यह अनोखा मामला

Leave a Reply

error: Content is protected !!