डेंगू के खिलाफ जिले में चलेगा अभियान, मनाया जायेगा “एंटी डेंगू माह”
• डेंगू से बचाव के लिए आमजनों को किया जायेगा जागरूक
• जन-समुदाय की सहभागिता होगी सुनिश्चित
• कोविड प्रोटोकॉल के साथ होगा गतिविधियों का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):
छपरा। जिले में डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया माह की तर्ज पर जुलाई माह को डेंगू माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के लक्षण जांचे जाएंगे। सर्वे में जो संदिग्ध मरीज पाए जाएंगे, उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग मानसून सीजन में होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए सक्रिय हो गया है। पहले जून माह में मलेरिया माह मनाया गया। अब जुलाई माह को एंटी डेंगू माह मनाने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने पत्र जारी कर सभी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।
कोविड प्रोटोकॉल के मानकों साथ होगा गतिविधियों का आयोजन:
जारी पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि कोविड प्रोटोकॉल के साथ गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। डेंगू के माह के दौरान मच्छर प्रजनन स्थलों को चिन्हित करना तथा मच्छर प्रजनन रोकने के उपायों के बारे मे आम जनता को जागरूक किया जायेगा। पानी टंकी तथा घरों के अंदर साफ पानी जमा करने के बर्तनों को ढ़ककर रखने के लिए आम जनता को प्रेरित किया जायेगा। दिन में भी मच्छर से बचने के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए आम जनता में जागरूकता फैलाया जायेगा। उचित योजना के तहत डेंगू रोकथाम गतिविधियों में जनसमुदाय की सहभागिता सुनिश्चित किया जायेगा।
ये हैं डेंगू के लक्षण:
• अकस्मात तेज सिर दर्द होना, बुखार होना।
• मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना।
• आंखों के पीछे दर्द होना, जो आंखों को घुमाने से बढ़ता है।
• घबराहट होना व उल्टी होना।
• गंभीर मामलों में नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना व त्वचा पर चकत्ते उभरना
ये हैं रोकथाम के उपाय:
• डेंगू फैलाने वाले मच्छर साफ पानी में पनपते हैं।
• कूलर, पानी की टंकी, फ्रिज की ट्रे, टूटे हुए बर्तनों व टायरों में पानी को एकत्रित न होने दें।
• पानी के भरे हुए वर्तनों, टंकी को ढक कर रखें।
• कूलर को खाली करके सुखा लें।
• यह मच्छर दिन में काटते हैं, पूरे शरीर को कपड़ों से ढक कर रखें।
• लक्षण होने पर शीघ्र ही जांच कराएं।
यह भी पढ़े
छपरा में अनियंत्रित बोलेरो ने दो बाइक को रौंदा, पति पत्नी समेत तीन की मौत
बिहार सरकार में सबकुछ ठीक नहीं? आपस में भिड़े मंत्री मदन सहनी और जीवेश मिश्रा.
पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, कल होगा शपथ ग्रहण.
BPSC मेंस का रिजल्ट आने से छह दिन पहले ही जिंदगी से जंग हर गया युवक
पत्नी के साथ संबंध बनाने के बीच में ही टूट गया शख्स का प्राइवेट पार्ट, जानें यह अनोखा मामला