छापामारी में साढ़े 14 लाख कैश व तीन किलो से अधिक चांदी के साथ एक शख्स गिरफ्तार.
पुलिस को मिली कामयाबी, 1.39 क्विंटल डोडा जब्त.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
झारखंड के साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में छापामारी की. इस दौरान 14.50 लाख रुपये नकद एवं 3 किलो 372 ग्राम चांदी के साथ जितेंद्र कुमार साह को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि वह भागलपुर से हावड़ा जा रहा था. इसी दौरान वह आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर नरिंदर सिंह ने जानकारी दी है कि शुक्रवार की रात करीब 10.25 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में भागलपुर से एक व्यक्ति बी वन कोच के बर्थ नंबर 31 पर सवार हुआ है. उसके पास काफी मात्रा में कैश, चांदी के दाने व आभूषण हैं. सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया और ट्रेन में छापामारी की गयी.
साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर छापामारी के क्रम में आरपीएफ ने जितेंद्र कुमार साह को बैग के साथ उतारा. बैग की तालाशी के क्रम में नकद, चांदी के दाने व आभूषण मिले हैं. जितेंद्र कुमार साह ने जानकारी दी कि उसके बहनोई अमित गुप्ता की कोलकाता के नलिन सेठ रोड, बारा बाजार में ज्वेलरी की दुकान है. ये वहीं इन सामानों को ले जा रहा है.
पूछताछ के दौरान जब उससे पूछा गया कि इतनी राशि उसने कहां से लायी, तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका. आरपीएफ ने उसे कागजात पेश करने का वक्त भी दिया, लेकिन वह कोई कागजात पेश नहीं कर सका. आपको बता दें कि जितेंद्र कुमार साह हावड़ा के टिकियापाड़ा स्टेशन के दर्शनाथ घोष लेन का रहनेवाला है. आरपीएफ द्वारा इस छापामारी की जानकारी साहिबगंज आयकर विभाग व धनबाद आयकर अन्वेषण ब्यूरो को दे दी गई है. धनबाद से आयकर विभाग की टीम रवाना भी हो चुकी है.
झारखंड की चतरा पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के मसूरियातरी व बायलुटू गांव से दस बोरे में बंद एक क्विंटल 39 किलो डोडा बरामद किया, लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने जानकारी दी है कि पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि मसूरियातरी व बायलुटू गांव में डोडा की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया.
सूचना पर तत्परता दिखाते हुए टीम दोनों गांव पहुंची. इस दौरान मसूरियातरी के विलाश गंझू के घर से छह बोरे में बंद 62 किलो व बायलुटू गांव के परमेश्वर गंझू के घर से चार बोरे में बंद 77 किलो डोडा बरामद किया. पुलिस को देख विलाश व परमेश्वर गंझू घर छोड़कर फरार हो गये. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आम लोगों से अफीम, ब्राउन शुगर, डोडा की तस्करी की सूचना देने की अपील की. टीम में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना के एसआई दीपनारायण सिंह व जिला बल के जवान शामिल थे.