तीन वर्षीय मासूम की बउधा नारा में डूबने से हो गयी मौत
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):
सारण जिले के अमनौर के पकड़ी महमद साई टोला में एक तीन वर्षीय मासूम की बउधा नारा में डूबने से मौत हो गयी । मृतक मासूम आसिफ आलम बताया गया है ।जो पकड़ी साई टोला निवासी हबीब आलम का पुत्र बत्या गया है ।घटना के संदर्भ में बताताते है कि मृतक आसिफ घर के पास स्थित बउधा कान्ही शौच करने गया था । जहां उसकी पैर फिसल गयी । और वह नदी अर्थात पानी से लबालब नारा में जा गिरा । जिससे उसकी मौत हो गयी । इसका पता तब चला जब काफी देर होने के बाद भी मासूम घर वापस नहीं आया। परिजनों के खोजबीन के बाद मासूम का शव बडउधा में मिला। मासूम के शव की खबर आग की तरह फैल गयी । मासूम को देखने को लेकर घटना स्थल पर भीड़ जुट गयी । मासूम को नदी से बाहर निकाला गया । इधर इस दर्द विदारख घटना से परिजनों में चीख -पुकार मच गयी । परिजन रो -रोकर बेसुध हो जा रहे थे ।मृतक मासूम आसिफ की मां खुशबू निशा ,चाचा नबी हसन व दादा हैदर अली बिलख -बिलख रो रहे थे । मां खुशबू रो -रोकर मुर्छित हो जा रही थी । इधर सूचना पाकर पूर्व मुखिया लालबाबू राय ,रहीन्द्र राय , रामजी राय व आफताफ आलम ने परिजनों डाढस बंधाया । साथ ही हर जरूरी सहायता का आश्वासन दिया। इधर इस घटना की सूचना सीओ सुशील कूमार को भी दे दी गयी है ।
यह भी पढ़े
छपरा में अनियंत्रित बोलेरो ने दो बाइक को रौंदा, पति पत्नी समेत तीन की मौत
बिहार सरकार में सबकुछ ठीक नहीं? आपस में भिड़े मंत्री मदन सहनी और जीवेश मिश्रा.
पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, कल होगा शपथ ग्रहण.
BPSC मेंस का रिजल्ट आने से छह दिन पहले ही जिंदगी से जंग हर गया युवक
पत्नी के साथ संबंध बनाने के बीच में ही टूट गया शख्स का प्राइवेट पार्ट, जानें यह अनोखा मामला