हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय के टीका केंद्र पर पुलिस बल तैनात करने की मांग
श्रीनारद मीडिया, सुबाष शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के पंचायत में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी हुसैनगंज व अंचलाधिकारी हुसैनगंज को एक आवेदन दिया है, जिसमें कार्यपालक सहायकों ने कहा है कि प्रखंड क्षेत्र में करोना से संबंधित टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है । जहाँ कार्यपालक सहायक टीका लेने वाले ग्रामीणों का लैपटॉप और मोबाइल एंट्री कर रहे हैं । एंट्री करने में तीन से चार मिनट का समय लग रहा है । इसी दौरान कुछ लोग ऐसे भी आ रहे हैं जो बिना एंट्री कराया हुए पहले टीका लेने और बाद में एंट्री का दबाव बना रहे हैं। जब कार्यपालक सहायकों द्वारा कहा जा रहा है कि एंट्री करने के बाद आपके मोबाइल पर सत्यापित करने के लिए 4 अंक का मैसेज आएगा। उस नम्बर को सत्यापन करने के बाद आप टीका करा सकेंगे । वही कर्यपालक सहायकों द्वारा ग्रामीणों को कोविड-19 का पालन करते हुए बोला जा रहा है कि आप लोग दूरी बनाकर लाइन से रहिए आपका नंबर आने के बाद हम लोग खुद एंट्री कर देंगे। यह बात सुनते ही ग्रामीण आग बबूला हो जा रहे हैं और कई बार कार्यपालक सहायकों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जा रहे हैं । इसको देखते हुए कार्यपालक सहायकों ने आवेदन में लिखा है कि हम लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कार्यपालक सहायकों ने मांग किया है कि इस को ध्यान में रखते हुए प्रखंड क्षेत्र के सभी टीका केंद्र पर पुलिस बल तैनात करने की मांग की है, ताकि टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से संपादित किया जा सके। मांग करने वालों में कर्यपालक सहायक राजेश कुमार यादव, प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार यादव, मकसूद आलम, कमलेश कुमार, त्रिलोकीनाथ साह, सुधीर कुमार गुप्ता, नबी अंसारी आदि शामिल हैं। वही गैर करें तो बड़हरिया, जीरादेई, मैरवा, पचरुखी,नौतन में हंगामा हो चुका है। इससे कर्यपालक सहायक हताशा में है।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : पुत्र के आवेदन पर मां के डूबकर मरने के मामले में यूडी कांड दर्ज
मेड़ बाँधने के दौरान युवक के पैर फिसलने से गढा में गिरने से डुबने से हो गयी मौत
छापामारी में साढ़े 14 लाख कैश व तीन किलो से अधिक चांदी के साथ एक शख्स गिरफ्तार.
शहाबुद्दीन के बेटे ओबामा से मिलने मुंबई से सीवान पहुंचे अबू आजमी.
सांप के काटने से इकसठ वर्षीय महिला की मौत