बड़हरिया में दो अलग-अलग घरों में लगभग आठ लाख रुपये की संपत्ति की चोरी

बड़हरिया में दो अलग-अलग घरों में लगभग आठ लाख रुपये की संपत्ति की चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

चोरों ने जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रोहडा खुर्द गांव में शुक्रवार रात्रि जितेंद्र सिंह के मकान से करीब 5 लाख रुपये की संपत्ति और बड़का रोहड़ा के सिपाही साह के घर से तीन लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। गई है। चोरी की दोनों घटनाएं शुक्रवार की रात की ही बताई जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों चोरी की घटनाएं में समानता देखी गयी। चोरों ने चोरी के लिए गजब का तरीका अपनाया। चोरों ने पहले छत की सीढ़ियों से आंगन में आकर घर के परिजन जिस कमरे में सोए थे, उस कमरे का ताला बंद कर दिया।उसके बाद घटना का अंजाम दिया। दोनों गांव लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है। जितेंद्र सिंह के मकान रोहडा खुर्द में रात्रि में चोरों ने चार लाख रुपये का जेवरात, 50 हजार रुपये के कपड़े और 50 हजार नगद सहित करीब 5 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली है।

जानकारी के अनुसार जितेंद्र सिंह के बेटे नीतेश कुमार की शादी 20 मई में होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते 20 मई के जगह एक दिसंबर को रखी गई है। और उसी के लिए सारी तैयारियां की जा रही थी। लेकिन चोरों ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए उनकी छत के दरवाजे से आकर घर में बड़ी घटना का अंजाम दिया। और पेटी बक्शा अटैची घर से लगभग 300 मीटर दूरी बगीचे में फेंक दिया था। शनिवार की सुबह शौच करने गए ग्रामीणों ने देखकर परिजन को बताया तब परिजन की जानकारी हुई । जितेंद्र सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है। वहीं दूसरी चोरी बड़का रोहड़ा के सिपाही साह के घरों से की गई है। सिपाही साह के घर से चोरों ने करीबत तीन लाख रुपये के आभूषण की चोरी की।इस तरह गहना कपड़ा सामान की चोरी से दोनों घरों के परिवार की माली हालत खराब हो गई है।परिजनों ने दु:खड़ा सुनाते हुए कहा कि अब कैसे शादी होगी कैसे बारात जा पाएगी,यह बड़ी समस्या हो गयी है। यह सोच कर जितेंद्र सिंह की पत्नी रो रो कर बेहोश हो जा रही थीं। घटना की जानकारी पाकर बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर एवं एएसआई संतोष कुमार आदि दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घपना की जानकारी ली और परिजन को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इस तरह से बड़हरिया थाना क्षेत्र के आस-पास के दो गांवों में एक ही रात हुई चोरी की घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है।

यह भी पढ़े

कोलकाता में चल रही थी बम बनाने की मिनी फैक्ट्री, 16 बम बरामद.

भाजपा किसान मोर्चा के तत्वधान वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन

मानव तस्‍करी के शक में रेलवे स्‍टेशन पर कर्मभूमि एक्सप्रेस से उतारे गए 80 बच्चे.

हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय के टीका केंद्र पर पुलिस बल तैनात करने की मांग

14 लाख रुपये नकदी के साथ जामताड़ा से साइबर अपराधी गिरफ्तार.

Leave a Reply

error: Content is protected !!