कोलकाता में चल रही थी बम बनाने की मिनी फैक्ट्री, 16 बम बरामद.

कोलकाता में चल रही थी बम बनाने की मिनी फैक्ट्री, 16 बम बरामद.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बम बनाने की मिनी फैक्ट्री मिली है. यहां से 16 बम जब्त किये गये हैं. बम बनाने के सामान भी बरामद हुए हैं. इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम शेख समीर उर्फ दांतन (24), सद्दाम हुसैन उर्फ नेपाली सद्दाम (28), मोहम्मद फैज (22) और शेख विक्रम उर्फ फकरे आलम (46) हैं. इन्हें अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है.

कोलकाता पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार (2 जुलाई) की रात को करीब 9:30 बजे शेख साबिर के पुत्र उत्तर पंचाननग्राम के मार्टिन पाड़ा निवासी शेख समीर उर्फ दांतन को गिरफ्तार किया गया. उसके बयान के आधार पर तीन अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई.

पुलिस ने कहा कि शेख समीर ने पूछताछ में जिन तीन लोगों के नाम लिये, उनमें मोहम्मद अलुद्दीन के बेटे सद्दाम हुसैन उर्फ नेपाली सद्दाम को पश्चिम चौभागा से, उत्तर पंचाननग्राम के ही मार्टिन पाड़ा से मोहम्मद गियासुद्दीन के पुत्र मोहम्मद फैज को और दक्षिण 24 परगना जिला के मल्लिकपुर स्थित हबीबचक के मंदिरपाड़ा से शेख चुन्नू के पुत्र शेख विक्रम उर्फ फकरे आलम (46) को गिरफ्तार किया गया.

सद्दाम, फैज और शेख विक्रम को शुक्रवार की रात 9:45 से 11:25 बजे के बीच गुलशनपाड़ा और मार्टिन कॉलोनी के अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया. पूछताछ में इन लोगों ने पुलिस को बताया कि 30 जून की आधी रात को ये लोग गुलशन कॉलोनी में देसी बम बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. यहां उन्होंने कई बम बनाये.

बम बनाने वाले 4 लोगों से पूछताछ जारी

इनकी निशानदेही पर बम डिस्पोजल स्क्वायड की टीम की मदद से सुनसान इलाके में एक परित्यक्त निर्माणाधीन भवन से 16 जिंदा बम बरामद किये गये. गिरफ्तार किये गये सभी चार आरोपियों से पूछताछ जारी है. इनसे पूछताछ की जा रही है कि बम क्यों बनाये गये. इस जगह पर इन बमों को क्यों रखा गया था. किसके कहने पर बम बनाये गये. इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पिछले दिनों ही हेस्टिंग्स स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय के पास एक बोरे में 20 जिंदा बम मिले थे. इस पर खूब राजनीतिक बयानबाजी हुई थी. इसी तरह इंटाली में भी 8-10 बम बरामद होने के बाद सनसनी फैल गयी थी. इसके पहले तिलजला इलाके में जिंदा बम बरामद हुए थे. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ कई बार कह चुके हैं कि बंगाल बारूद के ढेर पर है. बंगाल के कई जिलों में विस्फोट हुए, तो कहीं विस्फोटक बरामद हुए.

नरेंद्रपुर थानांतर्गत काठीपोटा इलाके में तालाब के पास से 64 बम बरामद किये गये. बारुईपुर के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बसु ने बताया कि शनिवार देर रात कुलतली थाना क्षेत्र के मेरीगंज गांव में एक बम बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है.

यहां बम व अन्य अवैध हथियार बनाये जा रहे थे. एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. वहां से चार बंदूक व कई अन्य आग्नेयास्त्र बरामद किये गये हैं. पिछले हफ्ते भांगड़ क्षेत्र से भी बमों की खेप बरामद हुई है. मंगलवार को महेशतला विधानसभा क्षेत्र के एक घर से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक व बम बनाने के सामान बरामद किये हैं.

चुनाव के ठीक पहले इतने बड़े पैमाने पर बमों व हथियारों की बरामदगी से आम लोग भयभीत हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस ने नाइट्रेट समूह का नौ क्विंटल श्वेत पाउडर, 480 किलो बारूद, 1250 किलो सोडा व 10 किलो बेरियम कार्बोनेट बरामद किये हैं. मामले में उस घर के मालिक तरुण दास को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसके खिलाफ पहले से थानों में कई मामले दर्ज हैं. राज्य में अगले चरण के चुनाव से पहले पुलिस की तत्परता से उक्त बरामदगी हुई है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!