भारतीय रेल न्‍यूज : गरीब रथ समेत कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू, देखें टाइम टेबल

 भारतीय रेल न्‍यूज : गरीब रथ समेत कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू, देखें टाइम टेबल

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कोरोना के घटते संक्रमण एवं यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अनेक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से प्रारंभ किया जा रहा है। इनमें पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, सहरसा, गया, बरौनी आदि स्टेशन से खुलने और पहुंचने तथा पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं। पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी।

पूर्णत: आरक्षित इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 05 जुलाई के प्रभाव से प्रारंभ होगा जो अगली सूचना तक जारी रहेगा। सीपीआरओ ने यात्रियों से अनुरोध किया कि ट्रेन में यात्रा करते समय कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए हमेशा मास्क पहनें। ऐसा कर स्वयं एवं सहयात्रियों को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव किया जा सकता है।

04060 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन 20:55 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 18:09 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। 04059 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 09 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए  चलेगी। मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन 15:15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 12:35  बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से परिचालन प्रारंभ होने वाली स्पेशल ट्रेनें
– 04059/04060 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर गरीब रथ स्पेशल
– 04073/04074 गया-आनंदविहार टर्मिनल-गया गरीब रथ स्पेशल
– 04687/04688 सहरसा-अमृतसर-सहरसा गरीब रथ स्पेशल
– 04697/04698 बरौनी-जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज सुपरफास्ट स्पेशल
– 04533/04534 बरौनी-अंबाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल
– 04066/04065 हल्दिया-आनंदविहार टर्मिनल-हल्दिया एक्सप्रेस स्पेशल
– 04069/04070 जोगबनी-आनंदविहार टर्मिनल-जोगबनी सुपरफास्ट स्पेशल

 

यह भी पढ़े

रोज खिलाती थी बंदर को खाना, बीमार हुई तो महिला की खोज खबर लेने पहुंचा बंदर VIDEO वायरल

कटिहार में महिला ने दो नाबालिग बेटियों के धर्मांतरण का लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी

जीरादेई के विकास को लेकर उप मुख्यमंत्री से मिले  भाजपा नेता उमेश कुमार सिंह

“टिकाऊ खेती, खुशहाल किसान” विषय पर जदयू का राज्यस्तरीय वर्चुअल सम्मेलन आयोजित

सारण तटबंध के निचले इलाकों के सैकड़ो घरो में  घुसा गंडक का पानी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!