मंत्री मदन साहनी का कहना कि जीवेश मिश्रा दवाई की दलाली करते हैं, दुभार्गयपूर्ण – कुमार आशुतोष
श्रीनारद मीडिया, पटना स्टेट डेस्क :
बिहार जेनरिक फिल्ड फैमिली के चैयरमैन कुमार आशुतोष ने बयान जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना किसी को भी इलाज के लिए भटकना ना पड़े यह भारत नव निर्माण का प्रथम कार्य है। वही बिहार सरकार के मुखिया का मिशन स्वथ्य बिहार है। ऐसे में मंत्री मदन साहनी का कहना दवाई की दलाली करते हैं जीवेश मिश्रा ! कही न कही इनके स्वार्थप्रतिपूर्ति में रुकावट पैदा कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि वैसे लोकतंत्र में अपनी अपनी बात रखने की आजादी मिली हुई है फिर भी श्री साहनी सुशासन सरकार के मजबूत अंग है इस प्रकार की ना समझी भरी बचकाना बयान देना शोभा नहीं देता। श्री कुमार ने कहा कि अगर दवाई का कारोबार करना दलाली है तो फिर सरकार के साथ मंत्री पद पर आसीन श्री साहनी किसी भी प्रकार से पहले हम और हमारे के लिए ही पद की ओर ध्यान रखें है। बिहार के गरिमा को धूमिल करने की ओछी हरकत से बाज आये श्री साहनी ।दवा कारोबारी कभी भी दलाल नही हो सकता क्योंकि डॉक्टर के साथ दवा विक्रेता ही प्राण रक्षक के रूप में समाज में स्थापित है। मंत्री महोदय के द्वारा दवाई का दलाली का आरोप सीधे सीधे आयुष्मान भारत की ओर से भारत के नागरिकों के ध्यान को बांटने का असफल प्रयास व बिहार स्वस्थ्य हो मिशन को असफल करने का प्रयास किया जा रहा है ।
यह भी पढ़े
भगवान के आगे क्यों जलाया जाता है ‘दीपक’?
रुबीना दिलैक को ब्लू बिकिनी में देख फैंस के उड़े होश.
पंजाब में कई बिजनेसमैन से कुख्यात गैंगस्टर सुधीर दुबे के हैं संबंध.
पिता ने नहीं खरीदा 20 हजार का मोबाइल तो पुल से नदी में कूद गया युवक.