पानी मे डूबने से एक पच्चपन वर्षीय कपड़ा व्यवसाई का हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
देहात से कपड़ा सिंलाई कर आ रहे एक ब्यवसाई कि मौत सड़क किनारे गड्ढे के पानी मे डूबने से हो गई।मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण गांव निवासी स्व.नैनुदीन मियां का पचपन वर्षीय पुत्र खुशबदीन मियां बताया गया है,इनके मृत्यु की खबर घर वालो को मिलते ही परिजनों में
कोहराम मच गई।घटना के संबंध में बताया जाता हैकि मृतक मढौरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव से देहात कर के पैदल अपने घर आ रहे थे । नौतन -टेहटी मुख्य ग्रामीण सड़क राजकीय बुनियादी विधालय ,नौतन के पास बरसात के कारण सड़क पर कीचड़ पसरा हुआ था।
सर पर कपड़ा का पोटली था,लघुसंका के लिए किनारे हुए की अचानक पैर फिसल गया।जिससे वे सड़क किनारे वर्षात की पानी से लबालब गड्ढे में जा गिरे।
.जिससे वह पानी में डूब गए. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें गड्ढे से निकालकर आनन फानन में अमनौर सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इधर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गई. मृतक की पुत्र महम्द रिजवान आलम ने बताया कि पिता जी प्रतिदिन के भाती देहात-देहात घूमकर कपड़ा का सिलाई का कार्य करते थे. जो रविवार को काम कर घर वापस आ रहे थे कि कीचड़ में पैर फिसलने के कारण पानी भरे गढ्ढे में गिर जाने से मौत हो गयी. मृतक की पत्नी खुशबू निशा व पुत्र रिजवान का रो रो कर बुरा हाल रहा .वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
यह भी पढ़े
मंत्री मदन साहनी का कहना कि जीवेश मिश्रा दवाई की दलाली करते हैं, दुभार्गयपूर्ण – कुमार आशुतोष
भगवान के आगे क्यों जलाया जाता है ‘दीपक’?
रुबीना दिलैक को ब्लू बिकिनी में देख फैंस के उड़े होश.
पंजाब में कई बिजनेसमैन से कुख्यात गैंगस्टर सुधीर दुबे के हैं संबंध.
पिता ने नहीं खरीदा 20 हजार का मोबाइल तो पुल से नदी में कूद गया युवक.