दो से अधिक बच्चे वाले चुनाव लडने से वंचित होने की खबर पर खलबली मची
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
पंचायती राज विभाग पंचायत चुनाव में दो से अधिक बच्चे वालों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लडने से बंचित करने की कवायद में जुटे होने की खबर से पंचायत चुनाव लडने वाले संभावित
प्रत्याशियों में खलबली मच गई है । कोई सरकार के इस निर्णय को हिटलरशाही की संज्ञा दे रहा
है तो कोई अधिकार हनन कि बात कह रहा है । वहीं आम लोगों की राय है कि सरकार द्वारा जन संख्या नियंत्रण के लिए उठाया जा रहा यह कदम सराहनीय है । एक पूर्व महिला मुखिया ने बताया कि यह तो सरकार की मनमानी है । उन्होंने कहा कि सरकार में मंत्री तथा विधायकों , सांसदों पर पहले यह लागू किया जाय । वहीं पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने
के लिए प्रयासरत कई नए प्रत्याशियों , निवर्तमान प्रतिनिधियों तथा वर्तमान प्रतिनिधियों पर
भी अगर यह कानून लागू होता है गाज गिर जाएगा । भगवानपुर हाट प्रखंड में 20 मुखिया ,
20 सरपंच , 280 वार्ड , 280 पंच , 28 पंचायत समिति तथा 3 जिला पार्षद का पद है ।
यह भी पढ़े
मंत्री मदन साहनी का कहना कि जीवेश मिश्रा दवाई की दलाली करते हैं, दुभार्गयपूर्ण – कुमार आशुतोष
भगवान के आगे क्यों जलाया जाता है ‘दीपक’?
रुबीना दिलैक को ब्लू बिकिनी में देख फैंस के उड़े होश.
पंजाब में कई बिजनेसमैन से कुख्यात गैंगस्टर सुधीर दुबे के हैं संबंध.
पिता ने नहीं खरीदा 20 हजार का मोबाइल तो पुल से नदी में कूद गया युवक.