Breaking

धरती को हरा भरा रखने में किसानों की अहम भूमिका : सरोज रंजन पटेल

 

धरती को हरा भरा रखने में किसानों की अहम भूमिका : सरोज रंजन पटेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एक पेड़ 100 पुत्र के समान : सांसद  जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
# प्रति व्यक्ति अगर एक पेड़ लगा कर उसका जन्मदिन मनाना शुरू कर दे तो वातावरण बदल जायेगा

श्रीनारद मीडिया,  मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


सारण जिला भाजपा किसान मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित लगभग आधा दर्जन विधानसभाओं में वृक्षारोपण अभियान चलाकर सैकड़ों पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सरोज रंजन पटेल थे । श्री पटेल ने कहा कि धरती को हरा-भरा रखने के लिए किसानों की अहम भूमिका है ।उन्होंने कहा कि किसानों के साथ साथ मिल बैठकर अगर सभी समुदाय के लोग एक एक पेड़ लगाना शुरू कर दे तो धरती पर हरियाली छा जाएगी। श्री पटेल ने कहा कि पेड़ लगाएं एवं उसका भी जन्मदिन मनाये। जन्मदिन के दिन पेड़ो की साफ सफाई भी करे ।जिससे हमारे चारों ओर का वातावरण शुद्ध एवं स्वस्थ हो जाएगा। वही महराजगंज के बीजेपी सांसद  जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि एक पेड़ 100 पुत्र के समान है। पेड़ों की महत्ता को समझे एवं सबसे आगे रखें तभी आपदाओं से बचा जा सकता है ।

# प्रदेश अध्यक्ष का सारण में हुआ भव्य स्वागत

प्रदेश अध्यक्ष की आगमन को लेकर जिले के लगभग आधा दर्जन विधान सभाओं में तैयारी जोरों पर थी। वही प्रदेश अध्यक्ष का जहां जहां स्वागत की तैयारियां थी वहां पेड़ भी लगाया गया। बताते चलें कि किस विधान सभा में कौन कौन लोगों ने किया स्वागत । सोनपुर विधानसभा के महदली चौक पर राजकुमार मांझी एवं जितेंद्र सिंह ,गरखा विधानसभा के गारखा बाजार पर जितेंद्र सिंह व रवि रंजन मंटू, मढ़ौरा विधानसभा के पटेढा बाजार पर अर्ध्देन्दु शेखर, अशोक कुमार एवं सत्येंद्र चौबे माझी विधानसभा के महेंद्र मिश्र चौक पर पंडित महेंद्र मिश्र को अनिल कुमार सिंह, मदन सिंह, के डी तिवारी के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया। वही देवरिया मैं पंकज सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष मनोज पांडे, उमाकांत पांडे के नेतृत्व में देवरिया योगी बाबा के स्थान पर पेड़ लगा कर एक सभा आयोजित की गई। छपरा विधानसभा के टेकनीवास मैं जितेंद्र सिंह, विकास मिश्र ,मदन सिंह ,अशोक कुमार आदि ने स्वागत एवं वृक्षारोपण किया । उक्त अवसर पर भाजपा के हेम नारायण सिंह, अमरजीत सिंह, उमा नाथ पांडे ,मंडल अध्यक्ष धुन मून सिंह, जिला उपाध्यक्ष तारा देवी ,संजय यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल थे। यह जानकारी बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने दी।

 

यह भी पढ़े

मंत्री मदन साहनी  का कहना कि जीवेश मिश्रा दवाई की दलाली करते हैं, दुभार्गयपूर्ण –  कुमार आशुतोष

भगवान के आगे क्यों जलाया जाता है ‘दीपक’?

रुबीना दिलैक को ब्लू बिकिनी में देख फैंस के उड़े होश.

पंजाब में कई बिजनेसमैन से कुख्यात गैंगस्टर सुधीर दुबे के हैं संबंध.

पिता ने नहीं खरीदा 20 हजार का मोबाइल तो पुल से नदी में कूद गया युवक.

Leave a Reply

error: Content is protected !!