मुखिया ने कटावरोधी कार्य मेटलिक पदार्थ से कराने की मांग की
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार):
पानापुर(सारण)बसहिया पंचायत के मुखिया सह परामर्शी समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ,अभियंता एवं जिलाधिकारी सारण को आवेदन देकर गंडक नदी से हो रहे कटाव को रोकने के लिए कटावरोधी कार्य को मेटलिक पदार्थ से कराए जाने की मांग की है।प्रेषित पत्र में उन्होंने लिखा है कि प्रखंड के सलेमपुर ,सोनवर्षा एवं बसहिया गांव में हो रहा कटावरोधी कार्य बालू भरे बोरे से कराया गया है जिस कारण कटाव आंशिक रूप से ही रुक पाया है जो नदी के उफान से कभी भी ध्वस्त हो सकता है।सारण तटबंध टूटने से बसहिया पंचायत के अलावे जिले के कई प्रखंडों में जानमाल का भारी नुकसान होगा।उन्होंने जनहित में कटावरोधी कार्य को मेटलिक पदार्थ से कराने एवं नदी में जमे स्लिट की सफाई कराने की मांग की ताकि जानमाल की सुरक्षा की जा सके।
यह भी पढ़े
50 फ़ीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे सभी काॅलेज और स्कूल खुद मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
सीवान के गोरेयाकोठी में तालाब में डूबने से दो सहोदर भाइयो की मौत, मचा कोहराम
बिहार में छेड़खानी के दौरान महिला की गोद से गिरा 5 माह का दुधमुंहा बच्चा, मौत