राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस पर  किया पौधारोपण

राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस पर  किया पौधारोपण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड मुख्यालय के परिसर में राजद कार्यकर्ताओ ने पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर वृक्षा रोपण किया।

सोमबार को राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में पार्टी के 25वा स्थापना दिवस के अवसर पर अमनौर के प्रखण्ड परिसर में दर्जनों छायादार व फलदार वृक्ष लगाकर पार्टी के स्थापना दिवस मनाया।इस दौरान राजद के कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे।जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि बिहार में समंतवादियो का आतंक था।गरीब शोषित पिछड़ो किसान मजदूर के उत्थान के लिए आज के दिन लालू यादव ने राजद पार्टी की स्थापना किया।आज समानता का अधिकारी है तो कही न कही लालू यादव व राजद  के संघर्षों के बदौलत है।जिस प्रकार एक वृक्ष पृथ्वी अपने फल छाया लकड़ी से पर्यावरण जीव मनुष्य की संरक्षण सुरक्षा प्रदान करती है,राजद एक ऐसी पार्टी है जो बिहार के आम आवाम लोगो के बिकाश सुरक्षा रोजगार स्वस्थ्य शिक्षा के लिए हमेशा संघर्ष किया है।इन्होंने कहा बिहार में एनडीए की सरकार जब से आई ,महंगाई,बेरोजगारी,लूट अफसरशाही से जनता तंग आ चुकी है।जनता ने तेजश्वी यादव जी को मत दिया था,प्रशासनिक तंत्र के बदौलत एनडीए चोर दरवाजे से सरकार में है।इन्होंने कहा लालू और लालू के लाल ही बिहार के भविष्य है,गरीबो के बल है।इस मौके पर राजद के प्रखण्ड युवा अध्यक्ष सोनू कुमार यादव,महासचिव नितेश कुमार शर्मा सचिव पंकज कुमार राय,मीडिया प्रभारी रणधीर कुमार,मो मनसाद,बीडीसी भुअर राय, राकेश राय, अक्षय कुमार राजू कुमार महतो,बिजय कुमार बिद्यार्थी समेत काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

 

देवराहा बाबा के 31 वाँ पुण्यतिथि मनाई गई

*रामनगर कांग्रेस कार्यकारी कमेटी की बैठक संपन्न*

गंडक का जलस्तर स्थिर लेकिन परेशानी बरकरार

मुखिया ने कटावरोधी कार्य मेटलिक पदार्थ से कराने की मांग की

Leave a Reply

error: Content is protected !!