अमनौर में दिव्यांगों के बीच ट्राई स्किल वितरित
1श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड मुख्यालय के परिसर में दिव्यांगों के बीच ट्राई स्किल वितरण किया गया ।सोमबार को बीडीओ बिभु विबेक ने मुख्य मंत्री विकलांग सशक्ति करन योजना के तहद प्रखण्ड के दर्जनों बिब्यानगो के बीच ट्राइ साइकिल बितरण किया।वीडियो बिभु विबेक ने बताया कि दस लोगो के बीच ट्राइसाइकिल दी गई।अपहर पंचायत के राजेश राय,कोरेया के फिरोज साह,राजा कुमार,कटसा के अवधेश कुमार ठाकुर,अमनौर हरनारायण के बिक्की प्रसाद,धनेश्वर राम,कटसा के बीरबल राय,कोरेया के सोनू कुमार भगत,नीरज भक्त शामिल है।इन्होंने कहा साइकिल पाकर सभी लोग अत्यंत प्रसन्न थे,दिब्यनगता के कारण वे कहि जा नही सकते थे,अब स्वतंत्र रूप से कही आ जा सकते है,साइकिल लेकर स्वयं सभी चलाकर रवाना हुए।इस दौरान उप प्रमुख बिबेकानन्द राय, जीपीएस बीरेन्द्र सिंह,बीडीसी संतोष कुमार गुप्ता, बिकाश मित्र शैलेश राम,समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
देवराहा बाबा के 31 वाँ पुण्यतिथि मनाई गई
*रामनगर कांग्रेस कार्यकारी कमेटी की बैठक संपन्न*
गंडक का जलस्तर स्थिर लेकिन परेशानी बरकरार
मुखिया ने कटावरोधी कार्य मेटलिक पदार्थ से कराने की मांग की