Breaking

बिहार में डूबने से 6 की मौत,एक ही परिवार के 3 किशोर डूबे, बेतिया में डूबने से वृद्ध समेत 3 की गई जान.

बिहार में डूबने से 6 की मौत,एक ही परिवार के 3 किशोर डूबे, बेतिया में डूबने से वृद्ध समेत 3 की गई जान.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बेतिया और मधुबनी जिले में सोमवार को डूबने से छह लोगों की मौत हो गई, वहीं एक किशोर लापता है। गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं। मधुबनी के बिस्फी में शादी समारोह में मुंबई से गांव आए एक ही परिवार के तीन किशोर की डूबने से मौत हो गई। वहीं बेतिया के रुलही और सरिसवा में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं शनिचरी के मिश्रौली में वृद्ध का शव पानी में उपलाता मिला। उधर, नरकटियागंज के धूमनगर में हड़बोड़ा नदी में एक किशोर डूब गया। गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार मधुबनी की बिस्फी पंचायत के हाट टोले में बाढ़ के पानी में डूबने से मो. अफान का पुत्र मो. शहजान (16),इमरान का बेटा मो.आमिर (16) और मो. शकील का बेटा मो. मोजाविल की मौत हो गई। तीनों अपनी फूफी की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से आये थे। फूफी की शादी 10 जुलाई को होने वाली थी। घटना के विरोध में लोगों ने बिस्फी-औंसी चौक को आधे घंटे तक जाम कर दिया।

बताते हैं तीनों अपने और दो साथियों के साथ मिल्लत चौक से उत्तर आम के बगीचे में आम तोड़ने गये थे। लौटने के क्रम में मिल्लत चौक के पास टूटी सड़क पर पानी की तेज धार में सभी बह गये। इनमें से दो को तैरना आता था। जो तैर कर बाहर आ गये। शेष तीन बच्चे नहीं निकल पाये। स्थानीय गोतखारों की मदद से तीनों को कटावस्थल से 50 मीटर दूर से निकाला गया। मृतकों में शहजान 11 वीं का तथा आमिर मो. मोजाविल दसवीं का छात्र था।

बेतिया के मझौलिया के रुलही व सरिसवा में दो युवक की डूबने से मौत हो गई। इधर, शनिचरी में वृद्ध का शव पानी में उपलाता मिला। दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम करवा पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परिजनों ने वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। शिकारपुर थाने के धूमनगर में युवक हड़बोड़ा में डूब गया। उसकी तलाश की जा रही है।

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!