Breaking

बड़हरिया में बिजली का करंट लगने से किशोरी की मौत

बड़हरिया में बिजली का करंट लगने से किशोरी की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भाजपा नेता की  प्रयास से हुआ मृतका का अंत्यपरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया पुरानी के स्व दीनानाथ महतो की 14 वर्षीया पुत्री मानसी कुमारी की मौत सोमवार को यमुनागढ़ चंवर में बिजली का करंट लगने से हो गयी. बताया जाता है कि मानसी कुमारी यमुनागढ़ चंवर में रोपनी कर रही थी। वह प्यास लगने पर खेत में स्थित बिजली के पोल के पास पहुंची, जहां पोल में सट जाने से घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि उस पोल से ग्यारह हजार वोल्टेज का तार गुजर रहा था ,जिसकी चपेट में आने से मानसी की मृत्यु हो गई। विदित हो कि पिता के मौत के बाद मानसी मेहनत- मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण करती थी।मृतका अत्यंत गरीब परिवार की थी। मानसी कुमारी की मौत खबर सुनते सी बीजेपी नेता उसके घर पहुंचकर शोकसंतप्त परिजनों को सांत्वना दी। मौक़े पर पहुंचे भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र ने एसडीओ सदर रामबाबू बैठा,बिजली कंपनी के एसडीओ एवं जेई से मोबाईल से बात की ताकि मृतका के परिवार को मुआवजा मिल सके ‌।उसके बाद श्री मिश्र ने थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर से बात की, ताकि यूडी केस दर्ज हो हो सके और शव का पोस्टमार्टम किया जा सके। थानाध्यक्ष द्वारा दारोगा अमित वर्मा और जमादार मो फारूक अंसारी को मौके पर भेजाकर मृतका के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कराया गया। मानसी कुमारी की बिजली करंट लगने से हुई को लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।इस मौके पर बीजेपी मंडल महामंत्री राजेश गिरी,बीडीसी सदस्य प्रेमप्रकाश सोनी, सरपंच साधु साह, परशुराम पांडेय, अशोक मिश्र,अनिल साह,संतोष प्रसाद आदि ने मृतका के परिजनों को ढांढ़स बंधाया।

यह भी पढ़े

* बढ़ती महंगाई के खिलाफ ऐपवा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बकरी को बचाने में बाइक से गिरकर चालक की मौत, परिजनों की चित्‍कार से मचा कोहराम

जेल में बंद विनोद झा हत्याकांड के आरोपी मिंटू की मौत.

ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या, बोरी में भरकर लाश को जंगल में फेंका.

बिहार में डूबने से 6 की मौत,एक ही परिवार के 3 किशोर डूबे, बेतिया में डूबने से वृद्ध समेत 3 की गई जान.

Leave a Reply

error: Content is protected !!