कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में किया गया एक सौ आम का पौधारोपण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कृषि विज्ञान केन्द्र भगवानपुर हाट द्वारा सोमवार को पौधारोपण अभियान चला केन्द्र परिसर में महोगनी एवं आम का पौधरोपण किया गया । पौधारोपण केन्द्र की वरिष्ठवैज्ञानिक सह अध्यक्ष डाॅ0 अनुराधा रंजन कुमारी द्वारा महोगनी एवं आम का पौधा लगाया गया साथ ही सभी को यह संदेश भी दिया गया कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है । हर ब्यक्ती प्रति वर्ष पौधारोपण जरूर करें । उन्होंने कहा कि कोविड महामारी चल रहा है। इसमें पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है । उन्होंने कहा कि मानव अपने स्वार्थ के लिए पर्यावरण से खिलवाड़ करता आया है जिसका दुष्परिणाम सभी को झेलना पड़ रहा है । इसलिए जरूरी है कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए। जिससे पर्यावरण संतुलित रहें। इस अवसर पर आम के एक सौ तथा मोहागनी के छ पौधे लगाए गए । पौधरोपण कार्यक्रम में डाॅ0आर के मंडल, वैज्ञानिक, ई0 कृष्णा बहादुर क्षेत्री, शिवम चैबे, मोहन मुरारी, वैद्यनाथ महतो, पुष्पेन्द्र कुमार, किसान राजेश कुमार, राजेश सिंह ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
बिजली के करंट की चपेट में आकर जले बिजली मिस्त्री का इलाज के दौरान मौत
* बढ़ती महंगाई के खिलाफ ऐपवा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बकरी को बचाने में बाइक से गिरकर चालक की मौत, परिजनों की चित्कार से मचा कोहराम
जेल में बंद विनोद झा हत्याकांड के आरोपी मिंटू की मौत.
ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या, बोरी में भरकर लाश को जंगल में फेंका.