पीएमओ के राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मिले छपरवी
पीएम मोदी पर पूर्व मंत्री डॉ.अहमद राणा लिख रहें हैं किताब जिसमें सहयोगी लेखक के रूप में हैं साहेब रज़ा ख़ान छपरवी।
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा- देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जीवनशैली से प्रभावित होकर उनके व्यवहार और कुशल नेतृत्व एंव कुशल क्षमता पर एक विशेष किताब उर्दू भाषा में लिखने की शुरुआत करने वाले महाराष्ट्र सरकार के पूर्व अध्यक्ष उर्दू साहित्य एकेडमी राज्यमंत्री दर्ज प्राप्त सह भाजपा के कद्दावर नेता डॉ.अहमद राणा के साथ सहयोगी लेखक छपरा निवासी इस्लामी जलसा के प्रसिद्ध एनाउंसर सह प्रदेश प्रवक्ता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा हाफ़िज़ साहेब रज़ा ख़ान छपरवी ने पीएमओ के राज्यमंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह से प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली पर एक विशेष मुलाकात किया।इस पुस्तक में नरेंद्र मोदी जी पर अपने विचारों को रखने वालों में प्रख्यात विद्वान, धर्मगुरुओं, फ़िल्म अभिनेताओं तथा देश के बड़े-बड़े उद्योगपति आदी शामिल हैं।इसी क्रम में डॉ जितेंद्र सिंह जी के विचारों को भी नोट किया गया है जो कि पुस्तक में प्रकाशित की जाएगी। श्री छपरवी ने पीएमओ राज्यमंत्री से मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बातचित करते हुए कहा कि देश के यशश्वी एंव सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस तरीके से भारत की संस्कृति, विरासत और विकास को नया आयाम देकर संभाला है उस से पूरी दुनिया में मुल्क का नाम रौशन हो रहा है और यही वजह है कि कई इस्लामिक देशों ने मोदी जी को सबसे बड़ा एवार्ड देकर सम्मानित भी किया है।वहीं श्री छपरवी ने बताया कि इस किताब का विमोचन माननीय प्रधानमंत्री जी के हाथों से जल्द ही किया जाएगा।श्री छपरवी ने पीएमओ राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह को सारण के मशहूर स्वतंत्रता सेनानी हज़रत मौलाना मज़हरुलहक़ साहब की फोटो भी भेंट किया।श्री छपरवी ने आगे बताया कि माननीय मंत्री महोदय ने बहुत ही क़ीमती समय पूरे मन से दिया और मेरी बातों को ध्यान पूर्वक सुनकर बहुत खुश हुए और पीठ थपथपा कर मुझे आशीर्वाद भी दिया लगे हाथ हमने उन्हें छपरा में आने का न्योता भी दे दिया और माननीय मंत्री जी उसे मुस्कुराते हुए स्वीकार भी किया।
यह भी पढ़े
बिजली के करंट की चपेट में आकर जले बिजली मिस्त्री का इलाज के दौरान मौत
* बढ़ती महंगाई के खिलाफ ऐपवा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बकरी को बचाने में बाइक से गिरकर चालक की मौत, परिजनों की चित्कार से मचा कोहराम
जेल में बंद विनोद झा हत्याकांड के आरोपी मिंटू की मौत.
ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या, बोरी में भरकर लाश को जंगल में फेंका.