सारण के प्रभारी मंत्री से जदयू ज़िलाध्यक्ष ने मुलाकात कर सारण के समस्याओं पर की चर्चा
श्रीनारद मीडिया‚पंकज मिश्रा‚ छपरा (बिहार)
सारण में खासकर छपरा मुख्यालय में थोड़ा भी वर्षा हो जाने पर पूरा छपरा में जल जमाव की विकत स्तिथि पैदा हो जाती है।पिछले 2 सप्ताह पहले की तेज वर्षा में पूरा मुख्यालय डूब गया यहा तक की खुद नगर निगम डूब गया था शहर में नालो की स्तिथि दयनीय है हर तरप कचरा फैला हुआ है।आम जनता को बहुत कठिनाई है,दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है।पूरा प्रभुनाथ नगर में काफी जल जमाव है सहर के कई हिस्से जैसे मोहन नगर,कटरा,सलेमपुर, गुदरी,काशी बाजार,भगवान बाजार थाना रोड में जल जमाव की थोड़ी भी वर्षा होने पर जलजमाव की स्तिथि बनी रहती है।कई जगहों पर नाली टूटी है।सहर में यातायात जाम की भी स्तिथि है । और भी कई समस्याओ पँर चर्चा हुआ जिसपर माननीय मंत्री ने गंभीरता से इन मुद्दों को लिया और नगर निगम और अन्य वरीय पदाधिकारियो से दूरभाष पर बात की और भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द ज़िले इस समस्या के निराकरण के लिया सभी संबधित पदाधिकारियो से बैठक कर ठोस उपाय किया जायेगा।जल्द ही सारण के प्रभारी मंत्री का सारण का दौरा करंगे इसकी बात उन्होंने श्री राठौर से कही।
यह भी पढ़े
बेउर जेल में बंद राजद के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई
Raghunathpur:बडुआ पैक्स अध्यक्ष पर अज्ञात अपराधियो ने चलाई गोली.बाल बाल बचे
सिसवन के घूरघाट मठिया में पश्चिम पोखरा पर विद्यायक मद से बनेगा घाट