मशरक में बनेगा स्टेडियम, क्रिकेट-फुटबॉल-बास्केटबॉल की हाेगी सुविधा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक के नगर पंचायत बनते ही क्षेत्र में विकास की योजनाओं ने मूर्त रूप लेना शुरू कर दिया है। जल्द ही मशरक छपरा एस एच-90 पर केन्द्रीय विद्यालय के बगल में स्टेडियम बनाने के रूप रेखा की शुरुआत होगी। मामले में सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाना है जिसमें उप विकास आयुक्त सारण के पत्रांक 182/23-03-21 के आदेशानुसार जमीन का चयन कर जिले में भेजना था जिसके आलोक में केन्द्रीय विद्यालय मशरक के बगल में 18000 स्क्रायर जमीन का सर्वे कर स्टेडियम बनाने के लिए भेज दिया गया है जिसके लिए खाता संख्या 943 ,खेसरा 11830 में पांच एकड़ जमीन को चयनित कर भेज दिया गया है।जिसका चौहद्दी उतर केन्द्रीय विद्यालय, दक्षिण योगेन्द्र सिंह, पूरब एस एच-90 और पश्चिम गौतम सिंह का पोखरा हैं।
यह भी पढ़े
रिश्तेदारी में आए युवक नदी में नहाते समय डूबा, शव की खोज जारी
पति के सामने पत्नी से गंदी हरकत करते बनाया वीडियो, किया वायरल.
परिवार नियोजन पखवाड़ा के सफल क्रियान्वयन को लेकर अभिसरण समिति की बैठक आयोजित
सीवान में एमबी बुक करने के लिए रिश्वत लेते जेई को निगरानी के टीम ने पकड़ा