सिसवन की खबरें – अलग- अलग मारपीट की घटना में पांच घायल
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर बाजार में बुधवार की सुबह दो पक्षों के आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल चैनपुर निवासी प्रदीप सोनी हैं।वहीं मंगलवार की शाम दो पक्षों के आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में नंदामुड़ा निवासी सोनू यादव, अखिलेश यादव, अंबिका यादव एवं उमेश कुमार यादव शामिल हैं।सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उमेश यादव एवं सोनू यादव की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सिवान रेफर कर दिया।
वैक्सीन के आभाव में टीकाकरण बाधित
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, सिसवन, सीवान (बिहार):
एक ओर जहां सरकार कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने की अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर सिसवन रेफरल अस्पताल में कोरोना 19 का वैक्सीन नहीं रहने के कारण टीकाकरण कार्य बाधित है। इससे लोगों में मायूसी है। खासकर 18 प्लस के लोग मायूस हैं। बुधवार को करीब 12.30 बजे मध्य विधालय सिसवन, रेफरल अस्पताल में कई लोग वैक्सीनेशन के बारे में पूछ रहे हैं।पुरे प्रखंड में कोविड 19 वैक्सीनेशन कार्य बाधित था। इस बावत प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर यासीन अंसारी ने बताया कि अस्पताल में कोविड का टीका नहीं है। इस कारण टीकाकरण कार्य बाधित है। प्रभारी ने बताया कि जिला से वैक्सीन प्राप्त होते ही टीकाकरण कार्य शुरू हो जायेगा।
यह भी पढ़े
डिजिटल मीडिया आचार संहिता का उदेश्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखना – विक्रम सहाय
सुपुर्द ए खाक हुए दिलीप कुमार, पुलिस के जवानों ने दी आखिरी सलामी.
कुल 43 नेताओं ने ली शपथ,किन्हें बनाया गया कैबिनेट मंत्री, किन्हें मिला राज्य मंत्री का दर्जा.